
नाम गिरफ्तार आरोपी:- तुलेश्वर राम, उम्र 19 वर्ष
युवती की रिपोर्ट पर थाना फरसाबहार में आरोपी के विरुद्ध बी एन एस की धारा 69,89 के तहत अपराध पंजीबद्ध
मामला थाना फरसाबहार क्षेत्रांतर्गत
दिनांक 01.08.25 को जशपुर जिला के थाना कुनकुरी क्षेत्रांतर्गत एक ग्राम की 19 वर्षीय प्रार्थिया ने थाना फरसाबहार में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह दिल्ली में रहकर काम करती थी, इसी दौरान उसका वर्ष 2024 में थाना फरसाबहार क्षेत्रांतर्गत निवासी आरोपी तुलेश्वर राम से सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम के माध्यम से जान परिचय हुआ था व दोनों आपस में बातचीत करने लगे। दोनों पहली बार दिनांक 08 सितंबर 2024 को रेलवे स्टेशन रायगढ़ में मिले थे। जहां से आरोपी तुलेश्वर राम, प्रार्थिया को अपने साथ, थाना फरसाबहार क्षेत्रांतर्गत उसके घर ले आया, जहां आरोपी के द्वारा प्रार्थिया से शादी करूंगा कहकर, उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया गया।10 सितंबर 2024 को आरोपी तुलेश्वर राम,प्रार्थिया के साथ , थाना कुनकुरी क्षेत्रांतर्गत प्रार्थिया के घर भी आ गया , वहां दोनों एक दिन रुके, फिर आरोपी तुलेश्वर राम, प्रार्थिया को लेकर अपने घर आ गया। तब से आरोपी तुलेश्वर राम व प्रार्थिया का एक दूसरे के घर आना जाना होता रहता था। इस दौरान आरोपी तुलेश्वर राम के द्वारा लगातार, शादी का झांसा देकर पीड़िता का शारीरिक शोषण किया जाता रहा, पीड़िता के गर्भवती होने पर दिनांक 11.07.25 को आरोपी तुलेश्वर राम के द्वारा दवाई देकर पीड़ित प्रार्थिया का गर्भपात भी कराया गया। दिनांक 28.07.25 को भी आरोपी तुलेश्वर राम के द्वारा, पीड़ित प्रार्थिया को बहला फुसलाकर कर पुनः शारीरिक शोषण किया गया। प्रार्थिया के द्वारा शादी हेतु बोलने पर, अब शादी से इंकार कर रहा है।
महिला संबंधी अपराध होने से, मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए तत्काल युवती की रिपोर्ट पर थाना फरसाबहार में दुष्कर्म के लिए आरोपी तुलेश्वर राम के विरुद्ध बी एन एस की धारा 69,89 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया।
पुलिस के द्वारा त्वरित कार्यवाही कर, सूचना के चंद घंटों के भीतर ही आरोपी तुलेश्वर राम को हिरासत में ले लिया गया। पुलिस की पूछताछ पर आरोपी के द्वारा अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर, उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
मामले की कार्यवाही व आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी फरसाबहार उप निरीक्षक विवेक कुमार भगत, महिला प्रधान आरक्षक सुशीला सिंह, आरक्षक मारियानुस एक्का, सुरेश एक्का व महिला आरक्षक सरोजनी खलखो की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि जशपुर पुलिस महिलाओं व बच्चों से संबंधित अपराध को लेकर अत्यंत संवेदनशील है, फरसाबहार क्षेत्र से युवती के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। महिलाओं से संबंधित अपराध में संलिप्त किसी को भी बख्शा नहीं जावेगा।