
नई दिल्ली. शादियों का सीजन (wedding season) चल रहा है जिसकी वजह से बड़ी संख्या में लोग सोने की खरीदारी कर रहे हैं. ऐसे लोग जो सोना खरीदना चाहते हैं उनके लिए अच्छी खबर है. इन दिनों सोना अपने रिकाॅर्ड हाई से सस्ता मिल रहा है.
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी 3 दिसंबर को 999 प्योरिटी वाले 24 कैरेट सोने का भाव (Gold price today) 47544 रुपये प्रति 10 ग्राम है. जो पिछले साल के रिकॉर्ड हाई लेवल 56,000 के स्तर से लगभग 8,000 रुपये कम है. वहीं, चांदी वायदा (silver price today) ₹61,296 प्रति किलोग्राम पर है. कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के दहशत से योलो मेटल में पिछले कुछ दिनों से लगातार गिरावट देखी जा रही है.
देखें क्या है सोने का भाव
IBJA की वेबसाइट के मुताबिक, 24 कैरेट सोने का भाव 47530 रुपये है. 23 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 47340 रुपये रही. अब 22 कैरेट सोने का हाजिर भाव 43537 रुपये रहा. वहीं, 18 कैरेट का भाव 35,648 रुपये पर पहुंच गया. 14 कैरेट गोल्ड का रेट 27,805 रुपये है.