शादी समारोह में गई 7 साल की बच्ची के साथ दरिंदगी, कमरे में खून से लथपथ मिली मासूम

राजधनी दिल्ली में एक बार फिर हैवानियत की हदें पार करने वाला सामने आया है (Crime in Delhi). यहां रंजीत नगर (Ranjit Nagar) इलाके में अपने माता-पिता के साथ एक शादी में गई 7 साल की मासूम बच्ची के साथ रेप का मामला सामने आया है (Minor Girl Rape). शादी में ही मौजूद एक शख्स बच्ची को अकेले देखकर उसे बहला फुसला कर अपने साथ ले गया और वारदात को अंजाम दिया. जिसके बाद मासूम एक कमरे में खून से लथपथ मिली. मामाले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के मुताबिक पीड़ित बच्ची और उसका परिवार रंजीत नगर इलाके में रहता है. रविवार को वह किसी परीचित की शादी के लिए सामुदायिक भवन में गए थे. इस दौरान बच्ची के मम्मी-पापा खाना खाने में वयस्त हो गए और बच्ची वहीं खेलने लगी. इसी शादी में मौजूद एक शख्स की नजर बच्ची पर पड़ी और उसे अपने साथ एक कमरे ले गया. जहां उसने मासूम के साथ रेप किया.

काफी देर ढूंढने के बाद सामुदायिक भवन के एक कमरे में मिली बच्ची

वहीं जब माचा-पिता को बच्ची आसपास नहीं दिखी तो वह उसे ढूंढने लगे. काफी देर के बाद सामुदायिक भवन के एक कमरे में बच्ची खून से लथपथ मिली. जिसके बाद फौरन उसे अस्पताल ले जाया गया. जहां रेप की बात सामने आई. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी पहुंची. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. शादी समारोह में करीब 200 लोग शामिल हुए थे.

CCTV कैमरे में बच्ची को ले जाता दिखा शख्स

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से जांच की तो एक कैमरे में आरोपी बच्ची को ले जाते हुए दिखा. जिसके बाद आरोपी की पहचान कर सोमवार को उसे दबोच लिया गया. आरोपी की पहचान पूसा रोड निवासी नरेश कुमार (28) के रूप में हुई है. पुलिस ने पॉक्सो, दुष्कर्म व अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है. आरोपी से पूछताछ कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button