
Kanker News: शादी समारोह में कोंडागांव, तथा ओडिशा से आए चार लोग लापता हो गए है। ये सभी कांकेर निवासी रीना दत्ता के यहां शादी समारोह में शामिल होकर डिजायर कार में सवार होकर कांकेर से निकले थे। घर नहीं पहुंचने पर स्वजनों ने पुलिस में शिकायत की है।
छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में शादी समारोह में शामिल होकर घर लौट रहे पति-पत्नी सहित चार लोगों की लाश सिंगार भाट के पास कुएं में मिली है। मौके पर पहुंची कांकेर पुलिस कुएं में गिरी कार को निकालने का प्रयास कर रही है। साथ ही शवों को बाहर निकाला जा रहा है।
प्राथमिक जांच में पुलिस ने आशंका जताई है कि कुआं जंगलवार कालेज के सामने सड़क के किनारे है, जिसमें मुंडेर नहीं बनी है। पुलिस का कहना है कि कार की रफ्तार तेज रही होगी। गाड़ी को साइड देने के लिए कार को सड़क के किनारे उतारने की कोशिश की गई होगी, जिसके बाद कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे उतरी और फिर सीधे कुएं में जा गिरी।
ये है पूरा मामला
मृतकों के स्वजन के मुताबिक ओडिशा के उमरकोट निवासी 58 वर्षीय सपन सरकार अपनी 50 वर्षीय पत्नी रीता सरकार के साथ कार से कांकेर निवासी रीना दत्ता के यहां शादी समारोह में शामिल होने आये थे। इनके साथ काेंडागांव के दो रिश्तेदार विश्वजीत अधिकारी (45 वर्ष), हजारीलाल ढाली (75 वर्ष) भी थे।
कांकेर के गोविंदपुर में आयोजित एक शादी समारोह से शनिवार को वापस लौट रहे थे। कांकेर से कुछ दूरी तय करते ही रात लगभग 10 बजे चारों का मोबाइल अचानक बंद मिला। स्वजनों ने रिश्तेदारों और आसपास पतासाजी के बाद कांकेर पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने चारों की तलाश शुरू की।
लगातार तलाशी के बाद कांकेर पुलिस को चाराें की लाश सिंगार भाट के पास कुएं में लाश मिली है। एडिशनल एसपी अविनाश ठाकुर ने बताया कि कार निकालने की कोशिश की जा रही है। कार की पहचान परिजनों ने की है।