शारदीय नवरात्रि पर्व के महाभंडार में उमड़ा भक्तों की भीड़, भव्य रूप से सम्पन्न हुआ नवरात्रि पर्व…

अशोक सारथी, आपकी आवाज न्यूज धौंराभांठा:- जिले के तमनार ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत धौंराभांठा के हृदय स्थल जयस्तंभ चौक पर स्थित जय मां रामचंणी देवी मंदिर एवं धौंराभांठा, लिबरा,झरना व टपरंगा के मध्य स्थित मैहरवाली मां शारदा देवी में हर वर्ष की भांति इस वर्ष की भांति इस वर्ष भी नवरात्रि पर्व के पावन शुभ अवसर पर धूमधाम से नवरात्रि पर्व मनाया गया। दोनों मंदिर में दुर्गा नवीन के अवसर पर विधिवत नवकन्या भोज खिलाया गया साथ ही महाभंडारा प्रसाद भक्तों बांटा गया। मां की इस दयामयी भंडारा प्रसाद ग्रहण करने के लिए दोनों मंदिर में श्रद्धालुओं की हजारों की संख्या पूरे क्षेत्र के लोग शामिल हुए थे। शारदीय नवरात्रि में कन्या पूजन करना अत्यंत लाभकारी एवं शुभ फलदायी माना गया है। इस मान्यता को लेकर आज महानवमी पर धौंराभांठा क्षेत्र में भी जगह-जगह गांव में भी कन्या पूजन एवं महा भंडारे का आयोजन किया था ।
मां भगवती की उपासना का महापर्व शारदीय नवरात्रि की नवमी के दिन आज सोमवार को पूजा पाठ ,हवन के साथ कन्या पूजन भी किया गया। मान्यता है कि नवरात्रि में कन्या पूजन करने से मां दुर्गा प्रसन्न होती है। यूं तो नवरात्रि के नौ दिनों में से किसी भी दिन कन्या पूजन किया जा सकता है । लेकिन नवमी तिथि को इसका विशेष महत्व माना गया है। कुंवारी कन्या पूजन में सबसे पहले कन्याओं को यथासंभव वस्त्र पहनाए गए। इसके बाद उन्हें साफ और स्वच्छ आसन में बैठकर उनके पैर और पांव को लाल रंग से रंगा गया। उसके बाद कन्याओं को तिलक लगाकर फूल माला पहनकर पूजा पाठ कर आरती उतारे गए। तत्पश्चात उन्हें उपहार भेंट किया गया। तथा विभिन्न प्रकार के पकवानों से उन्हें भोजन कराया गया । अंत में उनसे आशीर्वाद लेकर श्रद्धालु माता बाहनों ने अपनी आस्था रखी। मान्यता है कि कन्या पूजन करने से मां दुर्गा प्रसन्न होती हैं और भक्तों के सभी दुख दर्द दूर होते हैं। एवं उनके मनोकामना पूर्ण होती है। इसी उद्देश्य को लेकर भक्तों ने महानवमी के अवसर पर कन्या पूजन कर आदि शक्ति माता भगवती की आराधना की।
जय मां रामचंणी नवरात्रि के अष्टमी तिथि की शाम को उड़ीसा झलेनबर गांव से महिला किर्तन मंडली अपनी ओड़िसी पोषक में सुसज्जित होकर भगवान के भव्य नाम किर्तन को नृत्य के रूप में घंटों तक गायन वादन किया, दसरे चरण में धौंराभांठा के समीप के ग्राम नागरामुड़ा किर्तन मण्डली जिससेंं चार छोटे नन्हे मृदंग वादक कलाकार हैं जो किर्तन की कला में चार चांद लगा रहे हैं, इनकी कला से दर्शक मुग्ध हो जाते हैं।

यह शारदीय नवरात्रि पर्व जय मां रामचंणी देवी मंदिर एवं मैहरवाली मांं शारदा देवी मंदिर में आस पास के गांव से मां के भक्त मंदिर में सेवा करने के लिए सैकड़ों की संख्या में मंदिर की अनेक प्रकार सेवा जैसे भंडारे की सेवा, पूजन सामग्री की व्यवस्था, मनोकामना दीप नौ दिनों तक एक लय में प्रज्वलित करने की सेवा, प्रसाद वितरण की सेवा आदि में भक्त गण बारी बारी से नौ दिनों तक तन,मन,धन से लगकर सेवा कर कार्यक्रम को शांतिपूर्ण समपन्न कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button