
शासकीय कार्यालय को बनाया प्रचार का अड्डा, प्राइवेट कंपनियों को लाभ पहुंचाने का है प्रयास
रिपोर्टर – रईस अहमद
लोकेसन – बैकुंठपुर कोरिया
स्क्रिप्ट – लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग बैकुंठपुर का एक नया कारनामा सामने आया है। जहां विभाग कार्यालय के अंदर ही कार्यपालन अभियंता के चेंबर के बाहर प्राइवेट कंपनी वाले धड़ल्ले से प्रचार-प्रसार का पोस्टर लगा रखे हैं। जैसे मानो कार्यपालन अभियंता ने खुद ही कहा हो उनके कार्यालय चेंबर के बाहर ही पोस्टर लगाना ताकि आने जाने वाले ठेकेदारों को मैं यह बता सकूं कि इन्हीं कंपनियों का माल आपको अपने निर्माण कार्य में लगाना है। लगता है कार्यपालन अभियंता सीबी सिंह ने प्राइवेट कंपनियों से कमीशन बांध रखा है। तभी तो प्राइवेट कंपनीयों ने इतने धड़ल्ले से शासकीय कार्यालय में बैनर पोस्टर लगा रखा है।अगर नहीं तो कार्यपालन अभियंता यह बताने का कष्ट करेंगे कि किसकी अनुमति से एक शासकीय कार्यालय में प्राइवेट कंपनियों ने प्रचार प्रसार के लिए बैनर पोस्टर लगा रखा है ?
