शासकीय मर्यादित बैंक में पैसे नहीं मिलने के कारण किसानों ने किया प्रदर्शन
प्रबंधक ने 30 मिनट की मांगी मोहलत फिर बांटे रुपए
रितेश साहू
बैकुण्ठपुर(कोरिया)कोरिया जिले के बैकुंठपुर शासकीय मर्यादित बैंक में बैंक प्रबंधक के द्वारा किसानों को उनकी ही कमाई की राशि लगातार दो दिनों से खड़े रहने के बाद भी नहीं दी जा रही है जिससे कल शाम तक परेशान होकर किसान लामबंद हुए और बैंक में तालाबंदी करने तक की नौबत आ गई थी अंततः स्थानीय विधायक और संसदीय सचिव अंबिका सिंह देव ने ऑनलाइन किसानों से चर्चा कर उनकी समस्या जानी तथा समस्या का समाधान करने हेतु तत्काल बैंक के प्रबंधन से बात की प्रबंधक ने कहा कि वह दूसरे बैंक पैसा लेने गया है उसके पास पैसा नहीं था तो वहीं किसानों ने कहा कि लगातार दो दिनों से हमें इंतजार करा रहे हैं तथा इसमें ऐसे बुजुर्ग किसान है जो 80 से 90 वर्ष के हैं वह बीते मंगलवार से पैसे निकालने के लिए विड्रोल भरे हुए हैं जो आज बुधवार तक नहीं मिल सका अंत में जब किसान लामबंद हुए और बैंक में ताला जड़ने की बात कही तब तत्काल बैंक मैनेजर के द्वारा दूसरे बैंक से लाकर राशि किसानों को वितरण की तो वही सूत्र बताते हैं कि बैंक मैनेजर का सट्टा लगाने वाले वह दलाल लोगों से संपर्क है जो दलाल व चट्टा लगाने वाले लोग आते हैं उन्हें लाखों रुपए तत्काल 10 मिनट के अंदर मिल जाता है लेकिन जब वही किसान काम करके अपनी धान बेचकर मेहनत का पैसा लेने जाता है तो उन्हें 48 घंटे इंतजार करना पड़ता है सिर्फ यही कारण था कि आज किसान लामबंद होकर बैंक में ताला बंद करना चाहा किंतु स्थानीय विधायक अंबिका सिंह देव ने उन्हें समझाया जिसके बाद किसानों के द्वारा अपनी मंशा चेंज की गई व किसानों के तालाबंदी करने पर प्रबंधक ने आधे घंटे की मोहलत मांगी व देर शाम तक बैंक में भुगतान होता रहा l वहीं कुछ लोगों ने बताया कि बैंक मैनेजर का तबादला बलरामपुर हो गया है इसके बाद भी बैंक मैनेजर यहां से बलरामपुर नहीं जा रहे हैं और यही डटे हुए हैं जब से यह बैंक मैनेजर इस बैंक में आए हैं तब से किसानों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है किसान ने कहा है कि इसकी शिकायत कलेक्टर कोरिया से भी की जाएगी।