
शासकीय महाविद्यालय घरघोड़ा में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का हुआ आयोजन
घरघोड़ा । शासकीय महाविद्यालय घरघोड़ा जिला रायगढ़ के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ के राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम समन्वयक डॉ सुशील कुमार एक्का के निर्देशानुसार एवं प्राचार्य डॉ. वाई के चंद्रा के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी श्री विविषण सिदार के कुशल नेतृत्व में *स्वच्छता ही सेवा* कार्यक्रम का आयोजित किया गया।
यह कार्यक्रम स्वच्छता को बढ़ावा देने लिए कराया गया। जिसमे महाविद्यालय के स्वयं सेवकों एवं अन्य छात्र छात्राओं मे स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता में जागरूकता लाना है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र छात्राओं मे स्वच्छता के प्रति जागरूकता पैदा करना तथा अपने आस पास के लोगों को भी स्वच्छता के प्रति वैचारिक जागरूक करना है। जिससे लोगो में भी स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता का निर्माण हो सके।
भूगोल विभाग के सहायक प्राध्यापक श्री संतोष कुमार देवांगन के द्वारा स्वच्छता ही सेवा के तहत अपने आस पास के स्वच्छता बनाए रखने के लिए विभिन्न उपायों पर चर्चा की गई। श्री देवांगन सर ने दिन प्रतिदिन बढ़ते गंदगी के दुष्प्रभाव को बताते हुए इनके प्रति लोगो की जागरूकता नही होने पर चिंता जाहिर की, उन्होंने स्वच्छता के प्रति जागरूक होने के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया। इसके पश्चात स्वच्छता ही सेवा हेतु सभी विद्यार्थियों को शपथ दिलाया गया और उसके बाद महाविद्यालय परिसर की साफ सफाई किया गया।
कार्यक्रम का आभार ज्ञापन सहायक प्राध्यापक चंद्रमणि पैंकरा द्वारा किया गया। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारीगणों के अपना सहयोग प्रदान किया, जिसमे श्रीमती अदिती गौतम, डॉ.श्रुति श्रीवात्सव , डॉ. रेणु कुजूर, श्री नीलकमल निराला श्री अजय कुमार, सुश्री भोजकुमार पटेल एवं श्री रोहित कुमार बेहरा की सक्रिय भूमिका रही।