शासकीय महाविद्यालय लवन में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया गया

शासकीय महाविद्यालय लवन में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर रसायन शास्त्र विभाग द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। प्राचार्य डॉ जय नारायण केसरवानी के मार्गदर्शन में कोविड १९ प्रोटोकॉल के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में इस वर्ष की थीम “सतत भविष्य के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी में एकीकृत दृष्टिकोण” पर आधारित सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी पोस्टर प्रेजेंटेशन एवं विज्ञान पर आधारित मॉडल की प्रदर्शनी आयोजित की गई। डॉ केशरवानी ने बताया कि नवीन शिक्षा नीति की ओर उन्मुखीकरण कर संस्था में विज्ञान प्रसार की दृष्टि से अनुभवात्मक, नवोन्मेषी ज्ञानार्जन हेतु विभिन्न प्रयास किए जा रहे हैं।
कार्यक्रम के संयोजक रसायन शास्त्र विभाग के वाय आर महिलाने ने बताया कि विज्ञान प्रश्नोत्तरी में कु हुलसी वर्मा,विज्ञान मॉडल में हेमंत पटेल तथा पोस्टर प्रतियोगिता में आलोकनाथ प्रथम स्थान पर रहे।
कार्यक्रम में सहायक प्राध्यापक लोकनाथ ध्रुव, चंद्रशेखर डहरिया, भीम प्रकाश बौद्ध, संतोष कुमार पटेल, अतिथि व्याख्याता राकेश डहरिया, भोला राम वर्मा विशाल मनहरे आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button