
रायगढ़ – भाजयुमों के पूर्व जिलाध्यक्ष व युवा भाजपा नेता विकास केड़िया ने उधारी में शराब न मिलने से क्षुब्ध होकर शासकीय शराब दुकान में आग लगाने व वहाँ कार्यरत कर्मचारी को देख लेने की धमकी देने वाले कांग्रेसी नेता व पुसौर नगर पंचायत अध्यक्ष रितेश थवाईत व उसके सहयोगियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने को लेकर विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि विधानसभा 2018 के चुनाव के पूर्व जिन हाथों ने गंगा जल लेकर कसम खाई थी कि प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी लागू होगी अब वही हाथ उधारी में शराब नही मिलने पर दुकानो में आग लगाने को आमदा हो गए है इससे ज़्यादा शर्मनाक और क्या हो सकता हैं।
आगे युवा नेता ने कहा कि सत्ता में आते ही कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ता बौरा गए है और अभी कांग्रेस सरकार के शेष बचे ढाई साल के कार्यकाल में न जाने कौन-कौन से दिन जनता को देखने पड़ेंगे। विडंबना तो हैं कि कांग्रेस सरकार में न सिर्फ आम जनता भयभीत हैं बल्कि शासन से जुड़े नुमांइदे भी कांग्रेसी नेताओं व कार्यकर्ताओं से खौफ़जदा हैं। धमकी-चमकी की घटनाएं अब कांग्रेसी नेताओं व कार्यकर्ताओं के लिए रोज़ की बात हो गयी हैं। इसलिये ऐसे मामलें में स्थानीय पुलिस को त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करने की जरूरत है ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।