
बिलासपुर /तखतपुर से संतोष ठाकुर की रिपोर्ट शासकीय जे एम पी महाविद्यालय तखतपुर का नैक पीयर टीम द्वारा इस माह 12 एवं 13 अक्टूबर को निरीक्षण किया गया। इसमें चेयर पर्सन डॉ॰ कृष्णन बास्कर, कोआरडिनेटर डॉ॰ जुगल किशोर मिश्रा एवं मेम्बर डॉ॰ अशोक वन्जानी शामिल थे। इस दो दिवसीय निरीक्षण के बाद नैक पीयर टीम द्वारा महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ॰ श्रीमती मधुलिका लाल को रिपोर्ट सौंपी गई। इस अवसर पर आईक्यूएसी प्रभारी डॉ॰ एस.के. पाडे़ , नैक प्रभारी डॉ॰ राजीव शर्मा, महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, अधिकारी, कर्मचारी गण, विद्यार्थी उपस्थित थे।