
कांग्रेस की सरकार गरीबों की सरकार है -महापौर
रायगढ़ महापौर जानकी काट्जू ने पंडित दास महंत पिता प्रेमदास उम्र 79 वर्ष वार्ड नं. 4 निवासी सागरिका होटल के पीछे नाला किनारे के लिये चल रहे बेतुक समाचार का खंडन करते हुए बताया कि उक्त स्थल पर कोई मकान नही था उनका मकान स्थल के बगल में है वो भी नजूल में अब इन्होंने रिक्त भूमि पर अवैध कब्जा करने की कोशिश की है जिस पर शिकायत के आधार पर कार्यवाही की जा रही है जबकि रिक्त भूमि पर सामुदायिक भवन की मांग क्षेत्रवासियों ने ही रखी है और भविष्य में यहाँ सार्वजनिक सामुदायिक भवन ही बनाया जाएगा।
वर्तमान में पंडित दास महंत पिता प्रेमदास उम्र 79 वर्ष वार्ड नं. 4 निवासी सागरिका होटल के पीछे नाला किनारे के लिये बेतुक समाचार चलाकर क्षेत्र के आबोहवा में जहर घोला जा रहा है,
वार्ड क्रमांक 4 क्षेत्र की पार्षद और महापौर जानकी काट्जू ने इस बेवजह मुद्दे को वार्ड की अमन शांति में दखल देना बताया है जो कि विपक्ष की कायराना हरकत है
वार्डवासियों द्वारा इस रिक्त भूमि पर सामुदायिक भवन की लंबे अरसे से मांग की जा रही है जिसके लिये रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक के प्रयास से राशि भी स्वीकृत की गई और बहुत जल्द वार्डवासियों को यह भवन भी मिलेगा,महापौर ने बताया कि कांग्रेस की सरकार गरीबो की सरकार है गरीबो के हक के लिये लड़ने वाली सरकार है वह किसी गरीब ब्यक्ति के साथ अन्याय नही कर सकती।इस स्थल पर कोई मकान नहीं था बल्कि ये जहाँ रहते है वो भी नजूल जमीन है और रिक्त भूमि में कब्जा करने का प्रयास कर रहे है इस स्थल को वार्डवासियों ने सार्वजनिक उपयोग के लिये मांग किया तो किसी के झांसे में आकर पंडित दास महन्त ने अवैध कब्जा करना शुरू किया जिसे क्षेत्रवासियों ने शिकायत की और उस पर कार्यवाही किया जा रहा है।














