
शिकायत के तीन माह गुजर जाने के बावजूद लापरवाह डाक्टर पर नहीं हुई कारवाई
परिजनो ने स्वास्थ विभाग पर डिलवरी के समय गलत सर्जरी करने का लगाया गंभीर आरोप
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लवन के डाॅक्टर की बड़ी लापरवाही सामनेे आई है। परिजनों ने स्वास्थ्य विभाग पर गंभीर आरोप लगाये है, डिललवरी के समय गलत सर्जरी करने का आरोप लगाया है। शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने का आरोप लगाया है। नाराज परिजन कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर पुनः कार्यवाही करने की मांग किया गया है। कलेक्टर ने भी मामले को संज्ञान में लेकर कार्यवाही करने के निर्देश दे दिये है।
प्रदत्त जानकारी के अनुसार गंगासागर बंजारे पिता स्व. श्री बिसुन बंजारे नगर पंचायत लवन वार्ड क्र. 15 के निवासी के द्वारा 24 जून 2022 को प्रसव कराने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लवन अपनी पत्नि करिश्मा बंजारे को लेकर पहुंचे हुए थे। जन्हा परिजन को ड्यूटि पर उपस्थित डाॅक्टर के द्वारा बच्चा बाहर नहीं निकल रहा है, छोटा सा कट करना पड़ेगा कहकर बोला गया। परिजन के द्वारा सहमति दिया गया। जिसके पश्चात परिजनांे ने डाॅक्टर पर आरोप लगाते हुए कहा कि डाॅक्टर के द्वारा लापरवाही पूर्वक गलत जगह पर कट कर दिया गया। प्रसव अंग व गुहाद्वार को काट दिया गया जिसकी वजह से मलमूत्र दोनो तरफ से बाहर आ रहा है। जिसके बाद परिजनों के द्वारा एमआरआई कराने के बाद पता चला। जिसके बाद परिजनों ने 24 जून को ड्यूटि पर उपस्थित डाॅक्टर के उपर गंभीर आरोप लगाते कहा है कि डाॅक्टर की लापरवाही की वजह से करिश्मा के प्रजनन अंग पूर्ण रूप से संक्रमित हो चूका है। इलाज के लिए अन्य डाॅक्टर लाखोे रूपये की मांग कर रहे हे। पीडि़त परिवार अत्यंत गरीब होने की वजह से मजदूरी करके जीवन यापन कर रहा है। परिजनों ने बताया कि 24 जून से लेकर आज पर्यन्त तक सिर्फ दवाई के भरोसे ही करिश्मा जीवित है। डाॅक्टर की घोर लापरवाही की सजा करिश्मा व उसके बच्चे भुगत रहे है। पीडि़ता करिश्मा के पति गंगासागर नेे बताया कि डाॅक्टर की लापरवाही की वजह से ही मेरी पत्नि का 3 महिने से अस्पतालो में ईलाज चल रहा है। डाॅक्टर की वजह से हमें अस्पतालों का चक्कर लगाना पड़ रहा है। ईलाज में लाखों रूपये खर्च हो गए है, जमीन जायदाद बिक गये है। यहंा तक कि मकान को गिरवी रखककर ईलाज करवा रहा हॅू।
इनका कहना है।
पीडि़त के परिजन कलेक्टोरेट आये थे। उनके द्वारा बताया गया कि लवन में सर्जरी होते हुए कोई प्राब्लम हुआ है कहकर बोलने पर तत्काल डिप्टी कलेक्टर को भेजकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहा उसकी जांच की गई, और उससे मेकाहारा में एडमिट कराई जा रही है। मेडिकली उसमें जो गंभीरता दिख रही है, उसकी जांच कराई जा रही है, उसमें जो भी डाॅक्टर दोषी पाया जायेगा उस पर नियमतः कार्यवाही होगी।
रजत बंसल, कलेक्टर जिला बलौदाबाजार
इनका कहना हैं
परिजन का आरोप गलत है, 24 जून को आए थे उस समय ठीक था। 26 जून को डिस्चार्ज करने तक उनका कोई शिकायत नहीं था। जिसके बाद 29 जून को दोबारा आए तो उनका टांका खुल गया था। इस दौरान 26 से लेकर 29 तक उनको जो भी समस्या हुआ उनके लापरवाही की वज़ह से हुआ। मरीज के द्वारा गलत तरीके से उठने बैठने उनके खानपान की वज़ह से हुआ होगा। कुछ गलत हुआ रहता तो उसके डिस्चार्ज के समय पता चल जाता। मरीज अपने तरीके से प्राइवेट अस्पताल में जाकर ईलाज कराए हैं इस वजह से उनको तकलीफ हुआ हैं।
डॉक्टर राकेश कुमार प्रेमी, बीएमओ
सामुदायिक स्वास्थ केंद्र लवन