दो युवक राजू जांगड़े और हितेंद्र आनंद शराब के नशे में खा गए मरे हुए साप…जाने फिर क्या हुआ

करैत सांप भारत के 6  सबसे खतरनाक जहरीले सांपों में आता है. करैत सांप पतला और काले रंग का होता है. काले रंग के साथ-साथ इसकी चमड़ी पर सफेद रंग की धारी भी होती है. करैत भी काफी जहरीला सांपों में से एक है. करैत मुख्य रूप से अपने से छोटे सांप, चूहों और मेंढ़कों का शिकार करता है. रात के अंधरे में यह शिकार पर निकलता है. इसके शिकार ज्यादातर गांव के लोग होते हैं. गांव में बारिश के मौसम में लोग जमीन पर सो जाते हैं. यह खतरनाक होता है. करैत ठंडे खून वाला सांप है. गर्मी पाने के लिए यह इंसान के बिस्तर में घुस जाता है. इंसान के शरीर की गर्मी इसे अच्छी लगती है और ज्यादातर ये इंसानी शरीर के उपरी हिस्से पर ही लिपटने की कोशिश करता है. करवट लेने के दौरान जैसे ही इंसान का शरीर सांप के संपर्क में आता है सांप आदमी को डस लेता है.

दो युवक राजू जांगड़े और हितेंद्र आनंद शराब के नशे में घर पहुंचे. इन्होंने मरे हुए बेलिया करैत सांप को देखा और उसे ही अपना निवाला बना लिया. इस घटनाक्रम के कुछ देर बाद दोनों की हालत बिगड़ने लगी तब आनन-फानन में परिजनों ने उन्हें जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया.
हितेंद्र आंनद ने बताया की बस्ती में लगातार सर्पदंश से मौत की घटना से लोग परेशान है इस वजह से इस बार सांप को ही खा लिया. ताकि दूसरे को अपना शिकार न बना सके.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button