अशोक सारथी, आपकी आवाज न्यूज धौंराभांठा:- जिले के तमनार ब्लॉक अंतर्गत एक बड़ी खबर सामने आई हैं। दोस्तों के साथ रात में घर से निकले एक नवयुवक की लाश मिली है। घटना बीती रात जोबरो खार जंगल की बताई जा रही है। जंगली सूअर के शिकार के लिए बिछाए गए करंट प्रवाहित तार की चपेट में आने से मौत होने की आशंका जताई गई है। घटना की सूचना पर तमनार पुलिस मर्ग कायम कर आगे की जांच में जुट गई है।
*फेंसिंग वायर की चपेट में आने से मौत की आशंका..*
मिली जानकारी के अनुसार, खुरूषलेंगा पंचायत के आश्रित ग्राम लमडाँड़ निवासी सरोज बंजारा उम्र 23 वर्ष अपने दोस्तों के साथ रात में शराब सेवन के बाद घर से निकला था, तभी किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा संभवतः जंगली सूअर के शिकार के लिए करंट प्रवाहित फेसिंग वायर बिछाया गया था, रात में अंधेरा होने की वजह से मृतक और उसका दोस्त वायर को देख नहीं पाए। और करंट प्रवाहित तार की चपेट में आ गए, बताया जा रहा है कि मृतक के पैर में करंट लगने के निशान पाए गए हैं, जिससे सरोज ने मौके पर दम तोड़ दिया, तो वही उसके साथ गए उसका दोस्त चोटिल हो गया। पुलिस ने वायर और कुछ साक्ष्य मौके से जप्त किया है। फिलहाल मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है।
*रात में डीजल चोरी करने जाने की आशंका…*
घटना के बाद क्षेत्र में तरह-तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। लड़के रात में जंगल की और क्या करने गए थे..? आखिर करंट में चिपकने से मौत हुई है तो करंट प्रवाहित तार शिकार के लिए किसने बिछाया था..? कुछ लोग कह रहे हैं कि मृतक की हत्या की गई है, वहीं पुलिस और स्थानीय लोगों का कहना है कि लड़के रात में पालीघाट- हमीरपुर मार्ग पर खड़ी गाड़ियों से डीजल चोरी करने गए होंगे, तभी फेंसिंग वायर की चपेट में आए हैं। लेकिन यह भी एक सवाल है कि शिकार के लिए बिछाए गए करंट प्रवाहित तार को मैन फेसिंग तार से किसने निकाला..? फिलहाल तमनार पुलिस द्वारा मामले के हर एंगल से जांच की जा रही है।
*इससे पहले भी हो चुकी है कई घटनाएं…*
कुछ वर्ष पहले भी तमनार क्षेत्र के पड़ीगांव में एक ऐसे ही घटना हुई थी, जंगली सूअर के शिकार के लिए पड़ीगांव के जंगल में करंट प्रवाहित तार बिछाया गया था, जिसकी चपेट में आने से पड़िग़ांव के एक व्यक्ति की मौत हुई थी, इसके बाद पुलिस द्वारा कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया था। हालांकि क्षेत्र में सक्रिय शिकारीयों को पुलिस द्वारा गिरफ्त में लिए जाने के बाद कुछ दिनों तक शिकार करने की घटना थम गई थी, लेकिन अब फिर शिकारी सक्रिय हो गए हैं और घटना में किसी की जान चली गई है।