
-बेमेतरा
शिक्षकों के हड़ताल के चलते गांव बच्चों की पढ़ाई को प्रभावित होते देख युवाओं ने दी अपनी सेवाएं
बेमेतरा जिले में 1295 स्कूल है,25 जुलाई से विभिन्न मागो को लेकर शिक्षकों के हड़ताल में चले जाने के कारण पूरी तरह से स्कूलों की पढ़ाई प्रभावित हो गई है
इसी बात को ध्यान में रखते हुए बेमेतरा ब्लाक के अंतर्गत आने वाले ग्राम नरी के पढ़े-लिखे युवाओं ने स्वयं पहल करते हुए स्कूल की व्यवस्था संभाली है ग्राम पंचायत नरी के युवा सरपंच और गांव के युवा कक्षा 1 से लेकर 10वीं तक की लगभग 300 विद्यार्थियों को पढ़ा रहे हैं ताकि हड़ताल के चलते इन स्कूली बच्चों की पढ़ाई प्रभावित ना हो, गांव के 11 युवाओं के द्वारा अपनी सेवाएं देने से स्कूल की नियमित कक्षाएं लग रही है और अन्य गांव की तरह इस गांव के स्कूल में ताले नहीं लगे हैं
बाईट—-गांव का युवा नरी गांव
बाईट–स्कूली छात्रों नरी स्कूल