शिक्षक के गृह ग्राम भेंगारी में उनके सम्मान करने के लिए पहुंचे सैकड़ों पालक


घरघोड़ा- हम बात कर रहे हैं जिले की एक ऐसे शिक्षक जो घरघोड़ा विकासखंड के वनांचल मे स्थित ग्राम भेंगारी के शिक्षक “टिकेश्वर पटेल” की जो पूरे जिले में ही नहीं अपितु पूरे छत्तीसगढ़ में नवोदय गुरु के “गुरु द्रोण” नाम से विख्यात है! हर व्यक्ति के जीवन में गुरु की अहम भूमिका होती है। और हर व्यक्ति गुरु के प्रति अपनी आस्था और विश्वास के साथ अपने अपने सम्मान को प्रकट करते हैं। गुरु का मुख्य उद्देश्य उनके शिष्यों को सफलता के मार्ग पर ले जाना होता है ,और उन्हें अच्छा ज्ञान के सागर में अवगत कराना होता है। अपने सभी विद्यार्थियों को हर एक तरह से अलग-अलग विषय से संबंधित जानकारियां प्रदान करते हैं, जो उनकी जीवन की एक पड़ाव पर सुरक्षित करती है शिक्षक अपने शिष्यों को हमेशा अनुशासित विनम्र और बड़ों का सम्मान करना सिखाते हैं।
विकासखंड के ग्राम भेंगारी में समस्त छात्रों के पालकगण द्वारा शिक्षक सम्मान समारोह छात्र पालक सम्मेलन का कार्यक्रम 9 जून 2023 शुक्रवार को रखा गया। जिसमें “छत्तीसगढ़ गौरव अवॉर्ड” सम्मानित ख्याति प्राप्त ग्राम भेंगारी निवासी शिक्षक टिकेश्वर पटेल एवं उनके परिवार जनों का सम्मान किया गया। वर्तमान में शिक्षक टिकेश्वर पटेल, विकास खंड घरघोड़ा के शासकीय प्राथमिक शाला चारमार् में पदस्थ है।
वर्तमान में एकलव्य में 9 छात्रों का चयन
बता दे शिक्षक पटेल पिछले 12 वर्षों से विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा जैसे नवोदय विद्यालय, सैनिक स्कूल, एकलव्य विद्यालय एवं जवाहर उत्कर्ष जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कराते आ रहे हैं। वे पिछले 12 वर्षों से निशुल्क कोचिंग सेवा का अवसर दे रहे हैं। इस वर्ष 2023 में आदर्श एकेडमी से 9 छात्रों ने विद्यालय प्रवेश परीक्षा पर चयन होकर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। पिछले 12 वर्षों में 72 छात्र-छात्राएं नवोदय विद्यालय में, 31 छात्र-छात्राएं ने एकलव्य विद्यालय प्रवेश परीक्षा में एवं सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में 7 छात्रों ने चयन होकर एक नई मंजिल की ओर अग्रसर हुए हैं। उनके इस उत्कृष्ट कार्यों के लिए आज 9 जून 2023 को समस्त छात्रों के पालकों द्वारा सम्मान समारोह सह छात्र/ पालक सम्मेलन का आयोजन कर पटेल एवं उनके परिवार जनों का सम्मान किया गया। इसमें मुख्य रूप से शिक्षक टिकेश्वर पटेल पत्नी बबली पटेल, श्रीमती करमेती बाई पटेल मां ,श्रीमती हरिमती पटेल बड़ी मां, भैया श्री अनूप पटेल पत्नी अशर्फी पटेल कार्यक्रम में मुख्य रूप से आमंत्रित मुकेश पटेल, दिगंबर पटेल, लव कुश पटेल, हिंदू लाल पटेल सहित, वर्षा गुप्ता/ श्रीराम गुप्ता, कौशल प्रधान/ नरेश प्रधान अमन /, लाभोंराम राठिया, प्रेरणा डनसेना /इंदु प्रकाश डनसेना, नव्या चौधरी ,/लक्ष्मी नारायण चौधरी, रितु पटेल/ बिहारी लाल पटेल, हिमांशु गुप्ता,/ विजय कुमार गुप्ता, मनीष पटेल/ लोकेश पटेल, गरिमा ड़नसेना/ रवि प्रकाश डनसेना, भूमिका गुप्ता/ थबीर लाल गुप्ता, आदित्य गुप्ता / दोलामणी गुप्ता, चंचल राठिया/ पंकज राठिया, प्रगति सिदार/टेकराज सिदार, झरुना राठिया/जीवन, कुलदीप अंबालाल, विवेकानंद/ बंशीधर राठिया, इशिका /खगेश्वर पटेल आंचल/ श्रवण गुप्ता, कुसुम/ दिलेश्वर गुप्ता, रितेश/ सुशील कुमार नागराज, किशन अखण्ड सिंह राठिया, अनुप्रिया /राजेंद्र एक्का, कीर्ति/ छोटेलाल पटेल विष्णु /गोरेलाल पटेल, गोपीका/ हेतराम पटेल,भूमि/ राकेश पटेल एवं नागरिकों सहित अन्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती एवं छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र में माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित कर किया गया। कार्यक्रम को संबोधन करने के लिए विशेष रूप से हर्ष प्रकाश डनसेना (अधीक्षक) छर्राटांगर द्वारा किया गया। छात्रों के पालक दलों द्वारा ईश्वर पटेल एवं उनके परिवार जनों को गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया। वही उन्हें उत्कृष्ट शिक्षकीय कार्य करने हेतु 55 इंच का एल.ई.डी स्मार्ट टीवी एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर का सम्मान किया गया!
कार्यक्रम में उपस्थित पालकों ने शिक्षकों की तारीफ करने पर कोई कसर नहीं छोड़ें
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हर्ष प्रकाश डनसेना ने कहा कि शिक्षक वह दीपक है जो स्वयं जलकर दूसरों को प्रकाशित करता है। कार्यक्रम में आमंत्रित विशिष्ट अतिथि के रूप में मुकेश पटेल ने कहा कि पिछले 12 वर्षों में शिक्षक टिकेश्वर पटेल ने अपने विकासखंड जिले के अलावा अन्य जिले एवं बच्चों को भी अपने निशुल्क कोचिंग संस्थान “आदर्श एकेडमी” के माध्यम से सेवा कर रहे हैं, जो अद्वितीय, अकल्पनीय, अविश्वसनीय है। क्योंकि इनके पढ़ाए हर बच्चे काबिल, होनहार होते हुए एक अच्छे मुकाम को हासिल कर रहे हैं, इनके पढ़ाएं विद्यार्थी जो हाल ही में “जवाहर उत्कर्ष” जैसे परीक्षा में रायगढ़ जिले में टॉप किया है। एवं वहीं बालिका “प्रगति सिदार” का “सैनिक स्कूल भुवनेश्वर” के लिए चयन हुआ है। इस प्रकार इनके पढ़ाएं विद्यार्थी जो प्रतिवर्ष प्रतियोगी परीक्षाओं में चयन होकर एक नई कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं। शिक्षक टिकेश्वर पटेल का यही लक्ष्य है कि अपने क्षेत्र एवं जिले के गरीब होनहार बच्चों को अच्छे से पढ़ाई लिखाई करके एक नया सफलता का स्वर्णिम अध्याय भविष्य में लिख कर एक लक्ष्य को प्राप्त करा सकें। आगे मुकेश पटेल ने कहा कि शिक्षक पटेल द्वारा किए जा रहे कार्य शायद ही कोई कर सकता है। वर्तमान में अभी समय किसी के पास नहीं है स्वयं तथा दूसरे के बच्चों को पढ़ा सकें। लेकिन शिक्षक टिकेश्वर पटेल ने ग्राम एवं चारमार के बच्चों को सेवा देते हुए भी अपने निशुल्क कोचिंग संस्थान “आदर्श एकेडमी भेंगारी” के माध्यम से सेवा कर रहे हैं। अंत में उपस्थित सभी पालकगणों की ओर से लाभों राम राठिया जी ने कहा कि- आज शिक्षक टिकेश्वर पटेल को उनके उत्कृष्ट शिक्षकीय कार्यों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि आज बड़े ही गौरव पूर्ण दिन है कि आज शिक्षक टिकेश्वर पटेल एवं उनकी पत्नी बबली पटेल का वैवाहिक वर्षगांठ है जो सभी पालकों की ओर से बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button