
Madhubani: बिहार के मधुबनी से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां अपने पति से परेशान एक महिला ने पहले तो प्रेमी के साथ मिलकर उसके कत्ल की प्लानिंग की और फिर पति का कत्ल करने के बाद पुलिस में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी. जिसके बाद पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरू की और इस मर्डर मिस्ट्री को सुलझाया.
बता दें कि पूरा मामला मधेपुर थाना के भीठ भगवानपुर गांव का है. यहां मृतक निरंजन सिंह की पत्नी ने कुछ दिन पहले अपने पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसके बाद जब पुलिस ने मामले की तफ्तीश की, तो निरंजन सिंह की पत्नी ही उसकी कातिल निकली. दरअसल, केस की छानबीन के दौरान पुलिस के शक की सुईं बार-बार मृतक की पत्नी पर ही आकर रुक रही थी, इसके चलते पुलिस ने सख्ती बरतते हुए आरोपी बीवी से पूछताछ की, तब जाकर मामले का खुलासा हो सका.
पत्नी ने हत्या की बात कबूल करते हुए बताया कि उसका पति आए दिन शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता था. पति के इस व्यवहार से दुखी पत्नी को पड़ोसी राजकुमार सिंह से प्रेम हो गया और फिर शादी के 12 साल बाद प्रेम में अंधी हुई इस महिला ने प्रेमी राजकुमार के साथ मिलकर अपने पति का कत्ल कर दिया. इसके बाद रात के अंधेरे में प्रेमी राजकुमार सिंह और अन्य दो साथियों के साथ मिलकर पत्नी ने अपने ही पति का शव तेंगराहा नदी में फेंक दिया. वहीं, घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है.