दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने दिल्ली सरकार के एनसीटी के तहत कई विभागों में शिक्षक तथा तमाम पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। इसके तहत कुल 7,236 पदों पर भर्ती की जाएगी। ऑफिशियल नोटिफिकेशन के तहत 18 श्रेणी में कई पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें हिंदी टीचर, गणित, बंगाली भाषा, हेड क्लर्क समेत कई और पदों पर भर्ती होनी हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां:
आवेदन करने की आरभिंक दिनांक- 25 मई 2021
आवेदन करने की आखिरी दिनांक- 24 जून 2021
पदों का विवरण:
कुल पद- 7236 पद
प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक हिंदी (फीमेल)- 551 पद
प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक हिंदी (मेल)- 556 पद
नेचुरल साइंस (मेल)- 1040 पद
नेचुरल साइंस (फीमेल)- 824
गणित शिक्षक (फीमेल)- 1167 पद
गणित शिक्षक (मेल)- 988
सोशल साइंस शिक्षक (मेल)- 469 पद
सोशल साइंस शिक्षक (फीमेल)- 662 पद
बंगाली भाषा के लिए शिक्षक (मेल)- 1 पद
सहायक शिक्षक (प्राथमिक)- 434 पद
सहायक शिक्षक (नर्सरी)- 74 पद
जूनियर सचिवालय सहायक- 278 पद
काउंसलर- 50 पद
हेड क्लर्क- 12 पद
सहायक शिक्षक (प्राथमिक)- 120 पद
पटवारी- 10 पद
शैक्षणिक योग्यता:
हिंदी शिक्षक पद के लिए अप्लाई करने के लिए अभ्यर्थी के पास आधुनिक भारतीय भाषा में से एक में बीए ऑनर्स या बीए में 45% अंकों होने चाहिए। इसके लिए अभ्यर्थी की आयु 32 वर्ष से कम होनी चाहिए।
नेचुरल साइंस पद के लिए स्नातक की डिग्री या इसके समकक्ष और निम्न में से किसी दो विषयो इंग्लिश, मेथ्स, नेचुरल साइंस और सोशल साइंस में 45% अंक होना चाहिए।
गणित शिक्षक के लिए अभ्यर्थियों के पास स्नातक की डिग्री (ऑनर्स/पास) और सोशल साइंस, गणित, इंग्लिश और नेचुरल साइंस में कम से कम 45 प्रतिशत अंक।
चयन प्रक्रिया:
अभ्यर्थियों का चयन one tier/two tier examination स्कीम के माध्यम से किया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन:
अभ्यर्थियों को DSSB के ऑफिशियल पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
Read Next
2 weeks ago
भारत ने एशिया कप के ‘खिताबी युद्ध’ में गाड़ा झंडा, तिलक वर्मा के ‘करंट’ से झुलसा पाकिस्तान…..
3rd September 2025
किसानों के लिए खुशखबरी,प्रमाणित बीज उत्पादन एक लाभकारी व्यवसाय: पंजीयन की अंतिम तिथि 15 सितंबर,इन किसानों के लिए निःशुल्क
2nd September 2025
रेत माफियाओं के हौसले बुलंद माइनिंग विभाग की चुप्पी पर उठे सवाल
23rd August 2025
एआईओसीडी ने वित्त मंत्री एवं जीएसटी काउंसिल से दवाओं पर जीएसटी घटाने की मांग
15th August 2025
एनटीपीसी लारा में 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.कार्यकारी निदेशक अनिल कुमार ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया
8th August 2025
सतीश कुमार शर्मा को इंटीग्रेटेड ग्लोबल यूनिवर्सिटी ने प्रदान की डॉक्टरेट की उपाधि
30th July 2025
ऑल इंडिया ऑर्गेनाइजेशन ऑफ केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने ऑनलाइन दवा बिक्री पर रोक लगाने की मांग =राजीव सिंघल
27th July 2025
सुहागिन महिलाओं के लिए कितना जरूरी है हरियाली तीज एवं पूजा पर विशेष लेख
26th July 2025
एआईओसीडी ने अवैध ई फार्मेसी के विरुद्ध की कड़ी कार्रवाई की मांग
21st July 2025
कामिका एकादशी क्या है एवं इसका महत्व
Back to top button