शिक्षा,स्वास्थ्य के लिए तरसता ग्राम पंचायत लिबरा के क्षेत्रवासी…
अशोक सारथी,आपकी आवाज न्यूज धौंराभांठा:- जिले के तमनार ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत लिबरा हायर सेकेंडरी शिक्षा के लिए कई वर्षों से बुनियादी सुबिधाओ के लिए भटकने को मजबूर है यहाँ के निवासी ग्राम लिबरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना देश के भारत रत्न प्रथम राष्ट्रपति स्व डॉ राजेंद्र प्रसाद जी के कर कमल से की गई थी । जहां एम.बीबी.एस. डॉक्टर की पदस्थापना की गई थी । लेकिन विगत 7-8 वर्षों से एमबीबीएस डॉ. नहीं है। जिससे प्रतिदिन क्षेत्र के 30-35 ग्राम के लोगों को इलाज के लिए या तों तामनार या फिर रायगढ़ जाना पड़ रहा है। डॉक्टर की प्रस्तावना की ठीक ऐसा ही हाल शिक्षा के क्षेत्र में लिबरा में हाई स्कूल नवमी दसवीं तक संचालित है हायर सेकेंडरी 11वीं 12वीं में अध्ययन के लिए छात्र-छात्राओं को प्रवेश हेतु परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है मुख्य मंत्री को निवेदन पत्र दी गई है प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है, लेकिन अब तक आदेश जारी नहीं हो पाने के कारण क्षेत्रवासियों के बालक- बालिकाओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्राम पंचायत लिबरा वासीयों द्वारा शासन-प्रशासन से इन दोनों शिक्षा स्वास्थ्य की समस्या से निजात दिलाने गुजारिश की गई है।