शिक्षा विभाग आई हरकत में चौथे दिन खुली स्कूल के ताला बीइओ आकर बैठक कर खोलवाये ताला,पीवही 97 दुर्गापुर स्कूल का मामला।

पखांजुर से बिप्लब कुण्डू//4.2.22

पखांजुर–
आपको बता दे कि 28 फरवरी को विकासखंड कोयलीबेड़ा के पानावार संकुल अंतर्गत ग्राम दुर्गापुर (पी व्ही 97) स्कूल में ग्रामीणों के द्वारा स्कूल के मेन गेट में ताला लगाए थे।

जिसकी खबर मीडिया ने प्रमुखता से प्रकाशित की थी,इसके बाद से शिक्षा विभाग हरकत में आई,और आज शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने दुर्गापुर स्कूल पहुँच कर शाला विकास समिति के अध्यक्ष उपाध्यक्ष,सरपंच एवं ग्रामीणों के साथ बैठक किया बैठक के बाद सभी के सहमिति से मेन गेट का ताला खोला गया,अब स्कूल सुचारू रूप से चालू है।

ग्राम दुर्गापुर (पी व्ही 97) स्कूल में शिक्षक सिर्फ दो थे और एक शिक्षक की नियुक्ति की गई है और जो शिक्षक संकुल समन्वयक(lb) के पद पर थे उन्हें संकुल समन्वयक(lb) के पद में रहते हुए नियमित रूप स्कूल में पढ़ाने का आदेश दिया गया ।

गौरतलब है विकासखंड कोयलीबेड़ा के ग्राम पंचायत उलिया के आश्रित ग्राम दुगार्पुर में एक शिक्षक लकवा ग्रस्त होने और एक शिक्षक संकुल समंवयक के पद में कार्य के कारण छात्रों की पढ़ाई विगत एक वर्ष से प्रभावित होने के चलते परेशान पालको ने दिनांक 28 फरवरी को स्कूल में ताला लगा दिया था तीसरे दिन भी स्कूल खुलवाने कोई जिम्मेदार अधिकारी स्कूल नहीं पहुंचा जिसके चलते स्कूल में ताला लटका रहा। इस स्कूल में वतर्मान में 67 बच्चे अध्यनरत है पर शाला के एक शिक्षक रोहित कुमार नायक को डेढ़ वर्ष से लकवा मार देने के चलते उसकी जवान लड़खडाने लगी है जिसके चलते उक्त शिक्षक द्वारा छात्रों को जो पढ़ाया जाता है पर बच्चों को वह समझ ही नहीं आता। तो दूसरा शिक्षक खिलेन्द्र कुमार भुआर्या पनावार संकुल का संकुल समन्वयक है जिस कारण वह छात्रों को समय नहीं दे पाता, जिसके चलते बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। पालकों द्वारा डेढ़ वर्ष से ही एक अतरिक्त शिक्षक की मांग शाला के लिए की जा रही थी पर प्रशासन के अधिकारियों ने पालको की मांग पर ध्यान ही नहीं दिया जिसके बाद पालको और शाला विकास समिती के सदस्यों ने मिल कर शाला भवन में ताला लगा दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button