
भाई ने बड़े भाई को उतारा मौत के घाट…
जिले के बागों थाना क्षेत्र में स्थित ग्राम बैहरीझरिया में सोमवार को सगे छोटे भाई ने अपने बड़े भाई की हत्या कर दी. वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया.पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है.
दिलीप कुमार वैष्णव@आपकी आवाज
कोरबा छत्तीसगढ़ : जिले के बांगो थाना अंतर्गत ग्राम बहरी झरिया मैं हत्या की एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। घरेलू विवाद को लेकर सगे भाइ ने बड़े भाई को ही मौत की नींद सुला दी। बताया जा रहा है कि घर चलाने को लेकर विवाद हुआ था जिसके बाद जयलाल और विषलाल ने मिलकर बड़े भाई विश्व मंगल को पत्थर से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था।
रात में ही उसे जिला अस्पताल में दाखिल किया गया लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी, वारदात के बाद दोनों भाई फरार हो गए जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।