शिक्षा विभाग द्वारा अब तक 60 को स्पष्टीकरण, 7 को अवैतनिक तथा 5 का रोका गया वेतन

सूरजपुर-आपकी-आवाज़/ मोहिबुल हसन(लोलो)…… मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सूरजपुर भेंट मुलाकात भ्रमण के दौरान विकासखण्ड रामानुजनगर के ग्राम सुमेरपुर में स्कूली बच्चों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से कहा था कि हमारे स्कूल में शिक्षक नहीं आते है। इस बात को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा ने जिला शिक्षा अधिकारी को विशेष निर्देश देते हुए कहा है कि जिले के सभी स्कूलों में शिक्षक समय पर उपस्थित होकर ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निवर्हन करें। कोरोना काल के दौरान बच्चों की पढ़ाई बहुत प्रभावित हुआ था। अभी कोरोना से राहत है तो ऐसे समय में बच्चों की शिक्षा में किसी प्रकार की लापरवाही बरदास्त नहीं की जाएगी। इसी तारतम्य में जिला शिक्षा अधिकारी श्री विनोद कुमार राय शिक्षकों की लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं। 15 जुलाई 2022 को विकासखण्ड प्रतापपुर अंतर्गत विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री मुन्नू सिंह धुर्वे द्वारा स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में श्री महेन्द्र प्रसाद मराबी, प्रभारी प्रधान पाठक, प्रा० शा० खजुरी, श्री प्रशन्न राम पैकरा, सहायक शिक्षक (एल.बी.) प्रा०शा० कोडाकुपारा बैकोना, श्री छत्रु सिंह सहायक शिक्षक (एल.बी.) प्रा०शा० कोडाकुपारा बैकोना, श्री अरूण कुमार बड़ा, व्याख्याता, हाई स्कूल बैकोना, श्री प्रभुराम सहायक शिक्षका उ.मा.वि. हरिहरपुर, श्री रजनीकांत सहायक शिक्षक विज्ञान उमावि डांडकरवा, श्रीमती प्रियंका राजवाड़े, हाई स्कूल मानपुर, विकासखण्ड भैयाथान अंतर्गत विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा स्कूलों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में श्री धरम सिंह सहायक शिक्षक (एल.बी.) प्रा.शा. मंठापानी, विकासखण्ड ओड़गी अंतर्गत विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री राजीव प्रताप सिंह परिहार द्वारा स्कूलों का निरीक्षण किया गया। उनके निरीक्षण श्री विमल कुजूर शिक्षक (एल.बी) मा०शा0 कोलपारा, विकासखंड रामानुजनगर अंतर्गत विकासखंड शिक्षा अधिकारी द्वारा निम्न स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में श्री कुलेश्वर नेताम, सहायक शिक्षक प्रा.शा. सागरपुर अनुपस्थित पाये गये। अनुपस्थित पाए गए शिक्षकों को कारण बताओ पत्र जारी करते हुऐ जवाब मांगा गया है। जवाब संतोषप्रद नहीं पाये जाने पर विभाग द्वारा अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button