शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश…यह छात्रा अब नहीं दे सकते एग्जाम
रायपुर। छत्तीसगढ़ दसवीं एवं बारहवीं बोर्ड परीक्षा का पैटर्न बदल गया है. अब असाइनमेंट जमा नहीं करने वाले छात्र परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएंगे. माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, लिखित परीक्षा 70 अंक की होगी. बाकी 30 अंक असाइनमेंट के जोड़े जाएंगे. छह में से तीन असाइनमेंट जमा कराने पर परीक्षा देने की पात्रता होगीपहले छह में से चार असाइनमेंट जमा करने पर परीक्षा देने की पात्रता थी. कोरोना काल को देखते हुए माध्यमिक शिक्षा मंडल ने नियम में बदलाव किया है. नये नियम के अनुसार, अब दसवीं एवं 12वीं के परीक्षार्थियों को 6 विषयों के 3-3 असाइनमेंट जमा करना अनिर्वाय होगा.