
30 जनवरी राष्ट्रपिता की पुण्यतिथि पर नशा मुक्ति संकल्प एवं शपथ दिवस का आयोजन

जशपुर 29 जनवरी 2021/ हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि 30 जनवरी को नशा मुक्ति के पक्ष में जन सामान्य से संकल्प एवं शपथ पत्र हस्ताक्षर कराकर मनाया जाएगा। इस दौरान जनसमुदाय के सहयोग से नशा मुक्ति संकल्प के लिए रैली निकाली जाएगी साथ ही स्कूलों और काॅलेजों में वाद-विवाद, भाषण, चित्रकला, गीत, नृत्य, नाटक, प्रतियोगिता का आयोजन होगा। समारोह स्थलों पर नशा मुक्ति पर आधरित प्रदर्शनी, सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन के साथ नशा मुक्ति साहित्यों का वितरण भी समाज कल्याण विभाग द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रमों में नशा पान के दुष्प्रभावों को बताते हुए विषय विशेषज्ञों का व्याख्यान भी होगा। इसके साथ ही नशा नहीं करने संबंधी संकल्प एवं शपथ पत्र पर हस्ताक्षर भी कराये जाएंगे।