शिवसेना द्वारा पूरे छत्तीसगढ़ स्तरीय भगवान श्री रामचंद्र जी की विशाल शोभायात्रा रैली, आमसभा रायपुर मे शामिल हुए


पाखंजुर से बिप्लब कुंडू-19.4.22
शिवसेना द्वारा पूरे छत्तीसगढ़ स्तरीय भगवान श्री रामचंद्र जी की विशाल शोभायात्रा रैली, आमसभा रायपुर मे शामिल हुए
पाखंजुर
शिवसेना द्वारा पूरे छत्तीसगढ़ स्तरीय भगवान श्री रामचंद्र जी की विशाल शोभायात्रा रैली, आम सभा, का रायपुर में आयोजन किया गया जिसमें पूरे छत्तीसगढ़ के सभी जिला प्रमुख एवं प्रमुख शिवसेना नेता सम्मिलित हुए। शिवसेना द्वारा यह शोभायात्रा प्रतिवर्ष हिंदुत्व जागरण हेतु मनाया जाता है। जिसमें पूरे प्रदेश में हिंदुत्व का जागरण हो एवं हिंदुत्व के प्रभाव हेतु प्रयास कर रहे देश विरोधियों को कड़ा जवाब दिया जा सके ।शोभायात्रा, रैली रायपुर में प्रमुख मार्गो से भ्रमण करते हुए फूल चौक में आम सभा के रूप में परिवर्तित हुई यहां पर प्रमुख शिवसेना नेताओं ने आम सभा को संबोधित करते हुए शिवसेना कार्यकर्ताओं से कहा कि आने वाले 2023 के विधानसभा चुनाव हेतु छत्तीसगढ़ में शिवसेना पार्टी की छत्तीसगढ़िया सरकार बनवाने का प्रयास करें ।रैली ,शोभायात्रा में मुख्य अतिथि शिवसेना प्रदेश प्रमुख धनंजय सिंह परिहार थे इस रैली में बस्तर संभाग से हजारों शिवसेना कार्यकर्ता अपने साधन से सम्मिलित हुए। जिसमें प्रमुख रुप से शिवसेना प्रदेश महासचिव चंद्रमौली मिश्रा,महेश वासुदेव, चंद्र मोहन शर्मा, हेमराज विश्वकर्मा ,मोहन मिश्रा ,धर्मेंद्र यादव ,रामनारायण उसेंडी ,प्रयाग नरवास ,रमेश गोटा , लक्ष्मण कुमरा सेवक दर पट्टी ,अशोक दरपट्टी ,सुखचैन मंडावी , चनूराम सिवाना। सहदेव कोरोटी एवं हजारों शिवसेना कार्यकर्ता सम्मिलित थे।
चेनुराम सिवाना शिवसेना दुर्गुकोंडल