पटवा जी सुबह उठे तो पुर्व मुख्यमंत्री हो चुके थे । बंगाल हिंसा रोकने में 56 ईंच की सरकार नाकाम – राघवेन्द्र पाण्डेय

जांजगीर चाम्पा – प्रतिष्ठित समाज सेवी पं राघवेन्द्र पाण्डेय ने कहा कि राजनीतिक हिंसा के लिए पश्चिम बंगाल हमेशा से कुविख्यात रहा है ।हाल के विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अगुवाई में TMC की भारी जीत के बाद बंगाल एक बार फिर हिंसा का नया ईतिहास रच रहा है। श्री पाण्डेय ने कहा कि बीजेपी और प्रधानमंत्री मोदी समर्थक एक्ट्रेस कंगना राणावत ने भावुक विडियो जारीकर बंगाल में महिलाओं के साथ गैंगरेप का आरोप लगाया है। इंडिया टुडे के दीप हालदार ने भी बंगाल बीजेपी के हवाले से ट्वीट कर कहा कि बीरभूम में भाजपा की दो महिला पोल एजेंट के साथ गैंगरेप हुआ है । उन्होंने पूर्व सांसद स्वप्न दासगुप्ता के ट्वीट् का भी जिक्र किया कि बीरभूम जिले के ननूर में एक हजार से ज्यादा हिंदू परिवार हमलावर भीड़ से जान बचाने के लिए घर छोड़कर भाग गए हैं , श्री पाण्डेय ने पुछा कि बंगाल में हिंसा का तांडव हो बंगाल को बंगाल को जला रहा है कहाॅं है भद्र बंगाली ?
राघवेन्द्र पाण्डेय ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग करते हुये भाजपा पर तंज कसा कि मध्यप्रदेश की हिंसा को रोकने में असफल रहे स्व. सुंदर लाल पटवा जी रात को सोने गये तो मुख्यमंत्री थे सुबह उठे तो पुर्व मुख्यमंत्री हो चुके थे उन्होंने कहा कि बंगाल की हिंसा को लेकर देश पुछ रहा है कहां है 56 ईंच सीना का दावा करने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी जी ।