शिव महापुराण कथा के लिए धर्म प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

दिनेश दुबे 9425523689
आप की आवाज
*शिव महापुराण कथा के लिए धर्म प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया
बेमेतरा =हरीलीलामृत संस्थान के तत्वावधान में समस्त बेमेतरा जिला वासियों के सहयोग से नगर में प्रथम बार आयोजित होने वाले सवा लाख रुद्राभिषेक एवं दिव्य संगीतमय श्री शिव महापुराण कथा के लिए हर घर निमंत्रण देने के लिए धर्म प्रचार रथ को सर्व सिद्धि योग में वैदिक ब्राह्मणों के द्वारा नगर के सभी समाज के  प्रमुख एवं समस्त राजनीतिक पार्टियों के पदाधिकारियों के उपस्थिति में पुराना बस स्टैंड दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर  के सामने ध्वजा पूजन करके रथ को विदा किया गया इस धर्म रथ में वृंदावन से पधारे हुए बटुक  एवं संतो  के द्वारा जिले के समस्त वासियों के डोर टू डोर निमंत्रण प्रदान किया जाएगा एवं विशाल आयोजन के लिए धन एवं अन्न का संग्रहण भी दान के रुप में किया जाएगा सवा लाख रुद्राभिषेक के लिए यह जवानों का पंजीकरण भी किया जाएगा जिसका शुल्क ग्यारह सौ रुपया है साथ ही साथ 19 अगस्त को कृष्ण जन्माष्टमी के दिन भव्य शोभायात्रा के लिए कलश यात्रा में माताओं का रजिस्ट्रेशन भी किया जाएगा  इस कार्यक्रम में स्थानीय विधायक आशीष छाबड़ा जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बंशी पटेल  समाज सेवक  योगेश तिवारी  विजय सिन्हा हर्षवर्धन तिवारी पार्षद मनोज शर्मा वरिष्ठ पत्रकार बंधु एवं सर्व समाज प्रमुख   छत्तीसगढ़ के माटी पुत्र संत राजीव लोचन दास  की गरिमामय उपस्थिति रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button