श्याम ऑटोमोबाइल लैलूँगा के तत्वधान में रात्रिकालीन  क्रिकेट प्रतियोगिता का एक ऐतिहासिक आयोजन

नटवर अग्रवाल,आपकी आवाज लैलूँगा: लैलूँगा, नगर वाशियो को बताने में अत्यंत हर्ष हो रहा है कि श्याम ऑटोमोबाइल लैलूंगा कि तत्वाधान से भव्य रात्रि कालीन क्रिकेट का आयोजन किया जा रहा है जो अंत्यतअविस्मरणीय पल होगा

लैलूँगा के इतिहास में एक ऐतिहासिक आयोजन
वैसे तो लैलूंगा को कई कारणों से छत्तीसगढ़ अंचल में पहचान मिल चुकी है लेकिन खेल जगत के प्रतिभा एक अलग ही है खेल कि प्रतिभा को आगे बढ़ने का बीड़ा श्याम ऑटोमोबाइल के संचालक एवं अग्रवाल सभा के अध्यक्ष श्री आशीष मित्तल ने उठाया और उन्होंने एक वृहत्त रात्रि कालीन ग्रामीण क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन करने का मन बनाया और इसमें सभी खेल प्रेमी बंधुओ एवं जनप्रतिनिधियों ने खुलकर उनका सहयोग करने की बात कही
और विगत कई दिनों से इस भव्य आयोजन की तैयारियां जोरों पर चल रही है जिसमें विनोद महेश साहिल शर्मा की भूमिका अहम मानी जा रही है वैसे सभी क्रिकेट प्रेमी अपना अमूल्य समय इस भव्य आयोजन में दे रहे हैं
भीषण गर्मी में रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का लुप्त लेने के लिए जनता आतुर नजर आ रही है
21मई से आयोजित रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का महत्व इसलिए और बढ़ जा रहा है कि जितना अच्छा लैलूंगा का इंद्रप्रस्थ स्टेडियम सजा हुआ है उसी तरह इस अंचल के समस्त राजनीतिक सितारों से मंच सजने की उम्मीद है और इस समय तापमान अपने चरम पर है और ऐसी गर्मी नुमा माहौल में लोगों को घर से बाहर निकलने का मन करता है और खुले में बैठकर आनंदित होने का अवसर उन्हें श्याम ऑटोमोबाइल की ओर से दिया जा रहा है जनता रात की ठंडी हवाओं के साथ चौके छक्के का आनंद लेने के लिए आतुर है बहुत जल्द ही आपकी ख्वाहिश पूरी होगी और ठंडी हवाओं के साथ आप हमारे ग्रामीण अंचलो के खिलाड़ियों की प्रतिभा को देख पाएंगे और आनंद उठाएंगे

इस विराट आयोजन का शुभारंभ माननीय जनप्रतिनिधि सांसद आदरणीय राजा साहब देवेंद्र प्रताप जी राज्यसभा सांसद* राधेश्याम राठीया जी सांसद लोकसभा विधायक विद्यावती सिदारजिला भाजपा अध्यक्ष अरुंधर दिवान जी प्रदेश युवा मोर्चा के अध्यक्ष आदरणीय रवि भगत जी जिला महामंत्री आदरणीय सतीश चंद्र जी जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री दीपक सिदार जी नगर पंचायत अध्यक्ष श्री कपिल सिंघानिया जी जनपद अध्यक्ष श्रीमती ज्योति भगत जी नगर पंचायत उपाध्यक्ष श्री कृष्णा छोटू जायसवाल जी जनपद उपाध्यक्ष श्री मनोज अग्रवाल जी जिला पंचायत सदस्य श्रीमती शांता भगत जी जिला उपाध्यक्ष अरुण राय जी जिला भाजपा उपाध्यक्ष श्रीमती शांता साईं जी लैलूंगा महामंडल अध्यक्ष श्री मनोज सतपति जी लैलूंगा मंडल के पूर्व अध्यक्ष श्री रमेश पटनायक जी जिस वार्ड में क्रिकेट का आयोजन होना है उस वार्ड की पार्षद श्रीमती सविता नटवर अग्रवाल जीके साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों के कर कमलों से संपन्न होगा इसके साक्षी समस्त नगर वासी बनेंगे और सभी खेल प्रेमी की बैठने की समुचित व्यवस्था एवं स्टेडियम की मरम्मत रंग रोगन के लिए नगर पंचायत के जनप्रतिनिधियों को उ
बधाई का पत्र बताया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button