श्रद्धा के सिर की तलाश, आफताब के खुलासे के बाद तालाब खाली करवा रही पुलिस,

पुलिस आफताब को महरौली के जंगल में भी लेकर पहुंची थी. वहीं उनके घर से धारदार हथियार भी बरामद किया गया था. पुलिस को शक है कि इसी हथियार से श्रद्धा की हत्या की गई होगी.

दिल्ली के महरौली का श्रद्धा हत्याकांड पूरे देश में इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. पुलिस आफताब से राज उगलवाने की पूरी कोशिश कर रही है. पुलिस आफताब को महरौली के जंगल में भी लेकर पहुंची थी. वहीं उनके घर से धारदार हथियार भी बरामद किया गया था. पुलिस को शक है कि इसी हथियार से श्रद्धा की हत्या की गई होगी. वहीं जल्द ही श्रद्धा के लिवइन पार्टनर आफताब का नार्को टेस्ट होगा. खबर के मुताबिक सोमवार तक आफताब का नार्को टेस्ट कराया जा सकता है. वहीं जंगल से पुलिस को 17 हड्डियां भी बरामद हुई हैं.

लैब में टेस्ट के लिए भेजी जाएंगी हड्डियां
जंगल से मिलीं 17 हड्डियों को जांच के लिए लैब भेजा जाएगा, जिससे ये हड्डियां महिला की हैं या पुरुष की ये पता किया जा सके. इसके बाद हड्डियों का डीएनए टेस्ट भी होगा.

अंबेडकर अस्पताल में होगा आफताब का नार्को टेस्ट
आफताब का नार्को टेस्ट रोहिणी में डॉ बाबा साहेब आम्बेडकर अस्पताल में होगा. यह पूनावाला की पुलिस हिरासत खत्म होने से एक दिन पहले सोमवार को हो सकता है.इस बीच महाराष्ट्र के पालघर में एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली पुलिस की एक टीम रविवार को जिले में है और तीन लोगों को हत्याकांड के सिलसिले में उनका बयान दर्ज कराने के लिए तलब किया है.

श्रद्धा के टुकड़े तलाशने का अभियान जारी
दिल्ली पुलिस ने श्रद्धा हत्याकांड में उसके शव के बचे हुए हिस्सों को बरामद करने के लिए रविवार को छतरपुर के जंगलों समेत राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में नए सिरे से तलाशी अभियान चलाया. इसमें वह इलाका भी शामिल है, जहां आरोपी आफताब पूनावाला और श्रद्धा साथ रहा करते थे. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

तालाब में श्रद्धा के सिर की तलाश
दिल्ली पुलिस लगातार आफताब से पूछताछ कर रही है. श्रद्धा के सिर की तलाश में दिल्ली पुलिस ने मैदान गढ़ी के बहुत बड़े तालाब में सर्च ऑपरेशन चलाया है. शनिवार को आफताब को लेकर दिल्ली पुलिस मैदान गढ़ी के तलब पहुंच. सूत्र बताते है कि पूछताछ में आफताब ने पुलिस को बताया कि उसने कत्ल के बाद श्रद्धा का सिर इसी तालाब में फेंक दिया था. रविवार को नगर निगम के कई कर्मचारी और कई बहुत बड़े टैंकर लेकर पुलिस तालाब को खाली कराने आई और कई टैंकर पानी तालाब से निकाला, लेकिन गांव वालों ने कई एकड़ में फैले इस तालाब को खाली होने का विरोध किया.

तालाब खाली करा रही पुलिस
पुलिस महरौली के पास स्थित मैदान गढ़ी इलाके का तालाब खाली करा रही है. आफताब से पूछताछ में पुलिस को कुछ सुराग मिला है. पुलिस को शक है कि तालाब में भी लाश के टुकड़े फेंके गए होंगे.

गोताखोर करेंगे श्रद्धा का सिर ढूंढने में मदद!
तालाब इतना बड़ा है कि टैंकरो से पानी निकालकर इसे खाली करने में कई दिन लग जाएंगे. इस तालाब को खाली करना आसान नहीं. फिलहाल गांव वालों के इकट्ठा होकर विरोध करने और मीडिया के पहुंचने पर पुलिस टैंकर सहित वापस चली गई . अब कयास है कि पुलिस तालाब में से श्रद्धा के सिर की तलाश के लिए गोताखोरों की मदद ले सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button