श्रमिक कामगार संघ के द्वारा श्रमिकों को किया गया सम्मानित

आज सम्मान कार्यक्रम अपने आप में अद्भुत था जीत विकास का नीव श्रमिकों को बिना नहीं रखा जा सकता उन श्रमिकों को हमेशा बेसहारा ही समझा जाता है उनके प्रति नाही शासन-प्रशासन नाही समाजसेवी और ना ही जनप्रतिनिधि के तरफ से श्रमिकों के विषय में उदारता नहीं दिखती
उस स्थिति में आज दिनांक को एक कार्यक्रम में समाज के उस वर्ग को समर्पित किया गया जिनकी भूमिका समाज में काफी अहम रहती है मगर उन्हें उनके हक का वो सम्मान प्राप्त नही हो पाता जिसके वे हकदार होते है ,उन्ही के सम्मान में आयोजित यह कार्यक्रम मजदूर श्रमिक कामगारों के सम्मान दिवस के रूम में मनाया गया और उनका सम्मान किया गया,इस समाहरोह का उद्देश्य महेनत कस मजदूरों को एक मंच प्रदान करने का प्रयास किया गया- देश के विकास में सदैव कार्य रथ रहें वाले कामगार श्रमिको का सम्मान समाहरोह का आयोजन भारतीय कामगार संघ द्वारा किया गया, जिसमें शहरी और ग्रमीण क्षेत्रो से आए मेहनत कस श्रमिकों को प्रस्सति पात्र ,देकर किया किया गया एवं विभिन्न क्षेत्रो से आये बुद्धिजीवी, समाजिक कार्यकर्ताओ, मेधावी छात्र- छात्राएं, और खेल जगत में अपना नाम कमाने वाले लोगो का सम्मान किया गया इस कार्यक्रम में उपस्तिथ रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक,सारंगढ़ विधायक उत्तरी गणपत जांगड़े वरिष्ठ पत्रकार सुभाष त्रिपाठी और प्रेम नारायण मौर्य पत्रकार औऱ नागरिक सहकारी मर्यादित बैक रायगढ़ डायरेक्टर मुख्य रूप से उपस्थित रहे वही श्रमिक सम्मान समारोह के संयोजक करता पत्रकार महादेव परिहारी ने किया था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button