
रायगढ़ जिले के मितानिन संघ ने मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के स्टाफ पर गम्भीर आरोप लगाते हुए और अशिकारी विभिन्न प्रकार के सर्वे कार्य कराने व रायगढ़ के मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में दुर्व्यवहार करने सहित अन्य मांगों को लेकर मितानिन संघ ने कलेक्टर को ज्ञापन सौपा। मितानिनों ने सर्वे न कराने की मांग रखी है। विभिन्न प्रकार का सर्वे कराने को लेकर दबाव बनाने के विरोध में कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा को ज्ञापन सौपा है। मितानिन का कहना है की हम मितानिन सर्वें कार्य नहीं कर सकते क्योंकि ज्यादा पढ़े लिखें नहीं औऱ अलग अलग फार्म दिया जाता है औऱ बोला जाता है की फार्म भर कर लाओ हम लोगो फार्म भर नहीं सकते मितानिनों की माने तों मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल ले जाने पर वहां नर्स हितग्राहियों से पैसों की मांग करती है। वही सरकारी अस्पताल में इलाज करने के बजाय उन्हें निजी अस्पताल भेज दिया जाता है। इसके साथ ही मितानिनों का कहना है कि उन्हें किसी प्रकार से कोई सर्वे कार्य नही करना है लेकिन अधिकारी उनसे दबाव पूर्वक विभिन्न सर्वे कार्य करवाते है जो कि गलत है।