कटंगपाली का खनिज तस्कर द्वारा लगातार अंचल में किया जा रहा है गौण खनिज का दोहन

ग्रामीणों द्वारा एसडीएम को सूचना देने बाबजूद कार्यवाही नही

बरमकेला – नवगठित सारंगढ़- बिलाईगढ़ का जिला गौण खनिज की प्रचुर संपदा से परिपूर्ण है वैसे तो पिछले दो दसकों से कुख्यात खनिज तस्करों द्वारा लगातार अंचल में अलग-अलग स्थानों पर वर्षों से खनिज संपदा का दोहन करते आ रहे हैं शिशु अवस्था मे नवगठित जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के अस्तित्व में आने के बाद जैसे अंचल के कुख्यात खनिज तस्करों को मानो साक्षात स्वर्ग मिल गया हो, इन दिनों नवगठित जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के विकासखंडो के ग्रामीण अंचलों में गौण खनिज का दोहन धड़ल्ले से जारी है! इसी कड़ी में आज जानकारी मिली है कि कटगपाली के कुख्यात खनिज तस्कर द्वारा ग्राम पंचायत गिरहुलपाली के आश्रित ग्राम मुंगलीपाली चौंक से बडे़ आमाकोनी की ओर लगभग एक किलोमीटर दूर स्थित नाला के पास खनिज संपदा का अवैध उत्खनन किया रहा हैं जिसमें खनिज विभाग से ना तो किसी प्रकार की अनुमति है और ना ही ग्राम पंचायत का अनुमति बावजूद बकायदा मशीन लगाकर पत्थरों का अवैध उत्खनन कर हाइवा से तस्करी की जा रही है, जब इस मामले की जानकारी ग्राम पंचायत गोबरसिंहा के युवाओं को पता चली तो वो लोग अपने मित्रों सहीत उक्त घटनास्थल पर पहुंचे तो वहां मौजूदा हालात सही थी जिसको लेकर सम्बंधित खनिज तस्कर के पोकलैंड चालक जेसीबी चालक व हाईवा चालक को अवैध खनन बन्द करो कहा गया तब जाकर खनन बन्द करके उक्त कार्य में लगे सभी वाहनों को खड़ा कर एसडीएम महोदया को दूरभाष के माध्यम से पुरे घटनाक्रम की जानकारी दी गई तो उन्होंने जवाब दिया कि आप लोग निश्चिंत रहें और मैं अभी तुरंत तहसीलदार या नायब तहसीलदार को भेज रही हूं और आप लोग पूरी घटना क्रम को उन्हें बताइए।

कार्यवाही के लिये कतरा रहे अधिकारी ?

जब इतनी बड़ी गंभीर मामला की सूचना अनुविभाग की उच्चाधिकारी एसडीएम महोदया को देने के बावजूद घटनास्थल पर नहीं पहुंचना कई सवालों को जन्म देती नजर आ रही है?

पूरी घटनाक्रम को देखते ही पता चल रहा है कि एसडीएम स्तर के अधिकारी को शिकायत करने पर भी जब न कोई प्रशासनिक अधिकारी और न ही खनिज विभाग के अधिकारी और न ही राजस्व विभाग के अधिकारी नहीं पहुंचे इसी बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि इस खनिज तस्कर की पहूंच शासन प्रशासन से भी ऊपर तक है?…बहरहाल खबर लिखने तक कोई खनिज विभाग के या अन्य किसी भी प्रशासनिक अधिकारी नहीं पहुंचे थे।

ग्रामीणों से जानकारी मिली थी तहसीलदार को निर्देशित किया था जानकारी लेती हूं क्या हुआ !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button