
श्रीफल एवं कलम भेंटकर शिक्षकों का किया सम्मान
*श्रीफल एवं कलम भेंटकर शिक्षकों का किया सम्मान*
गरियाबंद भूपेंद्र गोस्वामी आपकी आवाज
छुरा- शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पेण्ड्रा में प्रति वर्ष की भांति छात्राओं द्वारा शिक्षक दिवस मनाया गया। सर्वप्रथम सभी शिक्षकों को सभा कक्ष में पुष्प वर्षा करते हुए आमंत्रित किया गया साथ ही साथ सबको आसन प्रदान किया गया सभी गुरुओं को मां शारदे एवं सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तैल चित्र पर पूजा अर्चना करने आमंत्रित किया गया सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चलचित्र पर पूजा अर्चना करने पश्चात सभी का गुलाल लगाकर व श्रीफल एवं कलम भेंटकर सम्मान करते आशीर्वाद लिया पश्चात सरस्वती वंदना एवं गुरु वंदना प्रस्तुत की गई। छात्र-छात्राओं द्वारा चीट निकाल कर, शिक्षक शिक्षिकाओं के लिए प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम रखा गया पश्चात बलून पासिंग का कार्यक्रम भी रखा गया जिसमें सुश्री लतिका साहू प्रथम रही। शिक्षकों के सम्मान में छात्र-छात्राओं द्वारा लोक नृत्य एवं गीत प्रस्तुत किए गए।अपने उद्बोधन में सी के साहू ने कहा कि शिक्षक मार्गदर्शक होता है विद्यार्थी को स्वयं ही प्रयास करना पड़ता है। शिष्य के आगे बढ़ने पर सबसे ज्यादा खुशी शिक्षक को होती है।सम्मान कार्यक्रम में चंद्र कुमार साहू व्याख्याता, निर्मला लालवानी व्याख्याता, मुकेश कुमार ध्रुव व्याख्याता,हीरालाल साहू, शरद कुमार साहू व्याख्याता, मधु वर्मा व्याख्याता, राजू साहू पीटीआई, सत्यव्रत साहू, हेमंत साहू,एकता पाल, बृजलाल नेताम उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन कु ईश्वरी कक्षा 12 वीं ने किया।