
श्रीमती रिंकी पांडे ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र और कि शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत 2 साल से रुके देय राशि की मांग
रायगढ़। कांग्रेस जिला कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती रिंकी पांडे ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मांग किया की शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत 2 साल से रुके देय राशि को देने का निवेदन किया
वही श्रीमति पाडेय ने अपने पत्र में कहा है कि कोरोना के कारण एक तरफ लोगों के व्यवसाय बंद थे वही शिक्षक कोरोना काल मे भी ऑनलाइन शिक्षा दे रहे थे
लेकिन ऑनलाइन क्लासेस संचालित थी अनेक स्कूल ऐसे हैं जो किराए से संचालित हैं कोरोना के समय किराया पूर्ण रूप से न देय पाने के कारण अनेक स्कूल बंद हो गये l शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत दे राशि का भुगतान साल 2019 से 20 और ,2020 से 21 का अभी तक नहीं हुआ है जिसके चलते शिक्षक शिक्षिकाओं व संचालकों में उदासीनता दिखाई दे रही है कोरोना काल मे भी स्कूलों ने ऑनलाइन शिक्षा दी है लेकिन पालक द्वारा उन्हें पूरी फीस नहीं मिल पाई इसी प्रकार कुछ ऐसे भी स्कूल है जो शिक्षक शिक्षिकाओं का पेमेंट न कर पाने के कारण भी बंद हो गए अब सभी को 2 साल से रुके इस देय राशि का इंतजार है ताकि शिक्षक शिक्षिकाओं का रुका भुगतान कर सके एवं जो स्कूल खुले हैं उनका सुचारू रूप से संचालन कर सकेंl
