बिलासपुर तखतपुर दिवंगत परिजनों के पुण्य लाभ के लिए उज्जैन से पधारे प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित विजयशंकर मेहता की श्रीमद भागवत कथा का आयोजन दिनांक 29 अगस्त से 4 सितंबर तक पथरवा निवासी गोयल परिवार द्वारा होटल रेयांश गोल्ड खपरी में किया गया। सात दिवसीय कथा का लाभ हजारों नगर वासियों एवं परिजनों ने उठाया साथ ही विभिन्न चर्चित हस्तियों ने भी उपस्थित होकर श्रीमद भागवत कथा का रसास्वादन किया और पुण्य लाभ प्राप्त किया। इनमें विशेष रूप से विधायक तखतपुर डाँ. रश्मि आशीष सिंह, आशीष सिंह ठाकुर, भाजपा नेत्री हर्षिता पांडेय, सांसद अरुण साव, विधायक लोरमी धर्मजीत सिंह, अशोक अग्रवाल सहित अनेक विशिष्ट जन उपस्थित हुएl प्रथम दिवस कलश यात्रा निकालकर नगर भ्रमण किया गया। जिसमें महिलाओं ने विशेष परिधान पहनकर आकर्षक रैली के रूप में नगर के मुख्य मार्गो पर भ्रमण किया । सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा में हनुमान चालीसा से ध्यान एवं चक्र जागरण की जानकारी, भगवान श्री कृष्ण की बाललीला, मथुरा गमन, कंस वध, श्री कृष्ण-रुक्मणी विवाह, अन्य विवाह राजसूय यज्ञ, सुदामा चरित, का विस्तार से वर्णन कर सम्पूर्ण कथा को संगीत एवं उत्तम विचारो से प्रेषित किया । दांपत्य जीवन में सामंजस्य बनाने , बच्चों के साथ व्यवहार, धर्म की स्थापना, सहित अनेक जीवन प्रबंधन के गुण बताये। कार्यक्रम को सफल बनाने में रामविलास अग्रवाल, आदित्य अग्रवाल, सहित गोयल परिवार के समस्त वरिष्ठ सदस्यों, युवाओं, बच्चों, युवतियों और महिलाओं ने अपना योगदान दिया। भागवत कथा में मुख्य रूप से शहर के गणमान्य नागरिक कुलवंत सिंह, मनजीत सिंह, गुरुदयाल सिंह,कल्याण सिंह, मनीष अग्रवाल, घनश्याम शिवहरे, राहुल तिवारी, शाहिद ऐबानी, अंकित अग्रवाल, ललित यादव, नीलेश धनकर व परिवार के सदस्य ,धनसी अग्रवाल, कैलाश अग्रवाल, किशोरी अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, रामगोपाल अग्रवाल, काशी अग्रवाल, महेश अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, डॉ पवन अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, सुनील अग्रवाल,अमित अग्रवाल, श्याम सुंदर अग्रवाल, चंद्रशेखर अग्रवाल,श्यामू अग्रवाल, कृष्णा अग्रवाल, महेश अग्रवाल, रामअवतार अग्रवाल, सत्तू अग्रवाल, राजेश अग्रवाल सहित पूरे अग्रोहा समाज के सदस्य महिलाये व बच्चे उपस्थित थे।
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.