
कुशीनगर के रामकोला मे भी राम जी का रथयात्रा रोका रावण दहन नही चिंताजनक
शासनके मंशाके अनूसार उप जिलाधिकारी कप्तानगंज व रामकोला थाना प्रभारी रावण दहन का कार्यक्रम व दशहरा मेले की अनुमति नही दी प्रशासन ने संक्रमण का हवाला देकर अनुमति देने से इनकार कर दिया रामकोला की 14 वर्ष की परंपरा राम जी का रथयात्रा संक्रमण के कारण दूसरे साल भी रोक दिया गया! विशालकाय रावण का पुतला दहन व रथ सामग्री के लिए युवाओ ने पैसा एडवांस दिया था जो कमेटी को नुकसान उठाना पड़ा जिससेश्रीराम महोत्सव कमेटी के युवा विपीन जायसवाल विवेक जायसवाल विवेक मद्धेशिया रिंकू मद्धेशिया विशाल शौकत अली दिनेश मनोज ने चिंता जाहिर कियाहै



