श्री गुरु गोबिंद सिंह का प्रकाश पर्व आज, पीएम मोदी समेत दिग्‍गज नेताओं ने इस अंदाज में किया याद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सिखों के 10वें गुरु गोबिंद सिंह (Guru Gobind Singh) के प्रकाश पर्व पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है. उन्‍होंने रविवार को कहा कि उनका जीवन और संदेश लाखों लोगों को ताकत देता है. इस साल गुरु गोविंद सिंह की जयंती 9 जनवरी 2022 को पड़ी है. गुरु गोविंद सिंह सिखों के दसवें और अंतिम गुरु थे. 22 दिसंबर, 1666 को पटना में जन्मे दसवें गुरु का जन्म सोढ़ी खत्री परिवार में हुआ था. उनकी जयंती को प्रकाश पर्व के नाम से भी जाना जाता है.

उन्होंने 2017 में मनाए गए गुरु गोबिंद सिंह के 350वें प्रकाश उत्सव के अवसर पर अपने पटना दौरे की कुछ तस्वीरें ट्विटर पर साझा कीं, जिनमें वह पटना साहिब गुरुद्वारे में मत्था टेकते दिखाई दे रहे हैं. पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व की शुभकामनाएं. उनका जीवन और संदेश लाखों लोगों को ताकत देता है. मुझे हमेशा इस बात की खुशी रहेगी कि हमारी सरकार को उनका 350वां प्रकाश उत्सव मनाने का अवसर मिला. मैं उस समय पटना के अपने दौरे की कुछ झलकियां साझा कर रहा हूं.’

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने क्‍या कहा

पीएम मोदी की तरह रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी गुरु गोविंद सिंह की जयंती पर बधाई दी है. उन्‍होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मैं श्री गुरु गोविंद सिंह जी को उनके 355वें प्रकाश पर्व पर नमन करता हूं. वे साहस, करुणा और उदारता के प्रतिमूर्ति थे. दलितों की सेवा करने के उनके प्रयासों का दुनिया भर में व्यापक रूप से सम्मान किया जाता है. हमारा समाज उनकी शिक्षाओं और बलिदानों का ऋणी रहेगा.’

अमित शाह ने ने दी प्रकाश पर्व की बधाई

गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘दशम सिख गुरु व खालसा पंथ के संस्थापक सरबंसदानी गुरु गोबिंद सिंह जी ने अधर्म और राष्ट्र विरोधी शक्तियों के विरुद्ध एकता की सीख दी. उनका त्याग, साहस और शिक्षाएं राष्ट्र-कल्याण के लिए सदैव हमारा मार्गदर्शन करती रहेंगी. गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाशपर्व की हार्दिक शुभकामनाएं.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button