श्री जगन्नाथ मंदिर समिति की अधिग्रहित भूमि का राशि के लिए भू अर्जन अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया

रायगढ़।। ग्राम ओडेकेरा पटवारी हल्का नं 33 राजस्व निरीक्षक मंडल पुसौर तह पुसौर जिला रायगढ़ छत्तीसगढ़ द्वारा ग्राम ओडेकेरा के श्री जगन्नाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष नेत्रानंद वल्द सेवकराम एवं अन्य के पक्ष में 535/6 रकबा 0.073 ओडेकेरा तुरंगा एवं कमली माइनर नहर हेतु उक्त भूमि अधिग्रहित की गई है। जिसकी राशि मंदिर समिति के अध्यक्ष नेत्रानंद वल्द सेवकराम को आजपर्यत तक राशि अप्राप्त है। उक्त श्री जगन्नाथ मंदिर में छत से पानी टपक रहा है एवं प्लास्टर गिर रहा है, जो कि जीर्णोद्धार योग्य है।

इस मामले को लेकर सभी अधिग्रहित भूमि का राशि को श्री जगन्नाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष नेत्रानंद वल्द सेवकराम ग्राम ओडेकेरा को प्रदाय करें ताकि उक्त जगन्नाथ मंदिर का जीर्णोद्धार कार्य कराया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button