
कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को करवा चौथ का त्योहार मनाया जाता है। इस साल करवा चौथ व्रत 24 अक्टूबर, रविवार को रखा जा रहा है। सुहागिन महिलाओं को करवा चौथ व्रत का पूरे साल इंतजार रहता है। इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु और वैवाहिक जीवन में खुशहाली की कामना करती हैं। महिलाएं करवा चौथ के दिन सोलह श्रृंगार करती हैं और भगवान शिव की अराधना करने के बाद कथा सुनती हैं। आज करवा चौथ के खास मौके पर इन प्यार भरे मैसेज से अपने जीवनसाथी को दें शुभकामनाएं-
1- व्रत रखा है मैंने,
बस एक प्यारी सी ख्वाहिश के साथ,
हो लंबी उमर तुम्हारी,
हर जन्म में मिले तुम्हारा ही साथ.
हैप्पी करवा चौथ 2021
2- चांद में दिखती है
मुझे मेरे पिया की सूरत
चांद संग चांदनी सी है
मुझे भी उनकी जरूरत।
करवाचौथ की हार्दिक बधाई
3- चांद की पूजा करके, करती हूं मैं,
तुम्हारी सलामती की दुआ,
तुझे लग जाए मेरी भी उमर,
गम रहे हर पल तुझसे जुदा
4- सात जन्म का साथ मिले,
ऐसा जीवन मुझे खास मिले,
ना हो कोई ख्वाइश मेरी,
बस जब तुझे याद कंरू तू मेरे पास मिले।