
सतीश शुक्ला लैलूंगा
लैलूंगा–विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम झगरपुर में कोलता समाज आंचलिक सभा लैलूंगा के तत्वाधान में कोलता समाज की इष्ट देवी श्री श्री रणेश्वर राम चंडी मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के तृतीय दिवस शुक्रवार को बेदी पूजन धान्याधिवास अन्नाधिवास कार्यक्रम आयोजित हुआ। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पधारी विद्यावती सिदार एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ठंडाराम बेहरा ओम सागर पटेल उपाध्यक्ष जिला ग्रामीण कांग्रेस विशिष्ट अतिथि पूर्व डी डी सी यशोमति सिदार के साथ अन्य जनप्रतिनिधियों का आगमन हुआ इस दौरान कोलता समाज के लोगो ने आगंतुक अतिथियों का पटाखे फोड़ कर एवं करमा नृत्य के साथ माल्यार्पण व गमछा भेंट कर स्वागत किया। प्राण प्रतिष्ठा में पधारी मुख्य अतिथि विधायक विद्यावती सिदार ने कोलता समाज को मंदिर निर्माण में 10 लाख की सहयोग देने की घोषणा की इस पुनित कार्य में सहयोग करने के लिए कोलता समाज ने उन्हें हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया कार्यक्रम के दौरान मंच में समाज को ठंडाराम बेहरा ओम सागर पटेल यशोमती सिदार किरण पैकरा लैलूंगा कोलता समाज के अध्यक्ष रसीको प्रधान सतीश शुक्ला ने भी सभा को सम्बोधित किया कार्यक्रम के अंत मे संगीता गुप्ता प्रदेश महिलाअध्यक्ष कोलता समाज ने ओड़िया में संबोधित करते हुए सभी को भाव विभोर कर दिया इसके उपरांत सभी अतिथियों ने माता के धान्याधिवास अन्नाधिवास का दर्शन किया इस दौरान लैलुंगा कोलता समाज अध्यक्ष रसिकलाल सा, संगीता गुप्ता कोलता समाज प्रदेश महिला अध्यक्ष, रथु गुप्ता संभागीय अध्यक्ष कोलता समाज, यशोमती सिंह सिदार पूर्व जिला पंचायत सदस्य, किरण पैकरा पूर्व जनपद अध्यक्ष सौभागी गुप्ता, जनपद सदस्य केसला परमेश्वरी प्रधान पूर्व जनपद सदस्य, रीना भोय पूर्व जनपद सदस्य, भारती राठिया पूर्व सरपंच ग्राम पंचायत झगरपुर, धर्मेंद्र बेहरा अध्यक्ष सोढी समाज लैलूंगा चक्रधर सिदार पाकरगांव ,सुशीला सिदार सरपंच कटकलिया ,।योजना शिव शंकर पैकरा पार्षद नगर पंचायत लैलूंगा वीरेंद्र कुमार साह पूर्व युंका विधानसभा अध्यक्ष सतीश शुक्ला महामंत्री ब्लॉक कांग्रेस कमेटी लैलूंगा नीलमणि साह निधि भोय मंडल अध्यक्ष केसला बोधराम प्रधान पूर्व महामंत्री भाजपा मंडल लैलूंगा नंदलाल प्रधान चंद्रदीप मित्तल विधायक प्रतिनिधि लैलूंगा मनोहर गुप्ता युवा कांग्रेस नेता सहित समाज के पदाधिकारी एवं भारी संख्या में महिला पुरुष शामिल रहे।