
श्री राम मंदिर निर्माण प्राण प्रतिष्ठा गृह संपर्क अभियान
रायगढ़ : श्री राम मंदिर गृह संपर्क अभियान समिति रायगढ़ के द्वारा आज दिनांक 24 दिसंबर 2023 को रायगढ़ नगर में संघ योजना अंतर्गत अयोध्या जी से आए श्री राम मंदिर निर्माण प्राण प्रतिष्ठा समारोह के निमंत्रण पत्र एव राम मंदिर की छायाचित्र मोहल्ला सह वितरित किए गए। विगत 20 दिसंबर 2023 को ढाई लाख निमंत्रण पत्र एवं श्री राम मंदिर की छायाचित्र रायगढ़ नगर पहुंचे थे। आयोजन समिति की आगामी योजना अनुसार 26 दिसंबर 2023 को रायगढ़ नगर के सभी मोहल्लों में स्थित नजदीकी मंदिर पर एक साथ स्वयं 7:00 बजे श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया जावेगा जिससे पूरा वातावरण राम मय हो जाएगा। आगामी 22 जनवरी 2024 को प्रातः 11:45 में अयोध्या में श्री राम लला का भव्य मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह होने जा रहा है जिस निमित्त आयोजन समिति का आग्रह है कि सभी राम भक्त एवं परिवारजन अपने-अपने मोहल्लों के समीप मंदिरों में अयोध्या जैसा राम मय वातावरण बनावे।उक्त जानकारी समिति की विभाग पर प्रचार प्रमुख श्रीमती स्नेहा तिवारी द्वारा प्रेषित की गई।