
श्री श्याम मित्र मंडल ने बजरंग मोदी को दी श्रद्धांजलि
दिलीप कुमार वैष्णव आपकी आवाज
कोरबा छत्तीसगढ़ | श्री श्याम मित्र मंडल के सचिव श्याम भक्त बजरंग मोदी (बंटू) के दुखद निधन पर मंडल ने अपनी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए श्याम प्रभु से पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान देने की और उनके परिवार को इस असीम दुख को सहने की शक्ति और धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना की । इस दौरान सभी ने 2 मिनट का मौन धारण कर अपनी अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित की । कोविड नियमो का पालन करते हुए मंडल के अध्यक्ष राजकुमार मोदी, पूर्व अध्यक्ष सतीश गुप्ता, धीरज अग्रवाल, रोहिणी सुल्तानिया, धीरज राकेचा, सजन अग्रवाल, नरेश अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, सीए गोपाल अग्रवाल उपस्थित थे।