
संकुल समन्वयको का तीन दिवसीय सरल प्रशिक्षण जारी
आप की आवाज
संकुल समन्वयकों का सरल प्रशिक्षण द्वितीय दिवस रहा जारी
कोसीर /सारंगढ == विकास खण्ड स्तरीय संकुल शैक्षिक समन्वयकों का तीन दिवसीय सरल प्रशिक्षण बी आर सी भवन सारंगढ में आज द्वितीय दिवस जारी रहा। प्रशिक्षण दे रहे प्रशिक्षक शिक्षक रामाश्रय चंद्रा एवं विजय बरेठ द्वारा बहुत अच्छे से सारंगढ ब्लाक के 54 शैक्षिक समन्वयकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
उक्त प्रशिक्षण में बच्चों को विभिन्न विधियों के द्वारा कक्षा अध्यापन को किस तरह रोचक व आकर्षक ढंग से प्रस्तुत करने पर प्रस्तुतीकरण करके दिखाया जा रहा है साथ ही भाषायी एवं गणितीय कौशल को सरल से सरल माध्यम से बच्चों को अवगत कराया जा सके। तथा शैक्षिक गतिविधियों को बेहतर ढंग से प्रस्तुत कर सीखने की हर पहलुओं पर ग्रुप चर्चा के द्वारा प्रशिक्षण को आकर्षक बनाया गया ।शिक्षकों को प्रशिक्षण देकर विद्यालय में बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए सरल विधियों का प्रयोग कर उन्हें सीखने के लिए प्रेरित किया जाएगा। प्रशिक्षण में विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी आर एन सिंह , सहायक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी मुकेश कुर्रे , बी आर सी शोभाराम पटेल एवं समस्त संकुल समन्वयक उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे थे।