संकुल स्तरीय अंगना मा शिक्षा का प्रशिक्षण हुआ आयोजित

बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
शुक्रवार को संकुल स्तरीय प्रशिक्षण प्राथमिक शाला अहिल्दा विकासखण्ड बलौदा बाज़ार मे आयोजित किया गया। शिक्षा के क्षेत्र में छोटे- छोटे बच्चों का सर्वांगीण विकास के लिए राज्य शासन द्वारा 5 से 8 वर्ष के बच्चों के हित को ध्यान में रखते हुए अंगना मा शिक्षा 2.0 को संकुल स्तरीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण में संकुल अहिल्दा के समस्त शिक्षक शिक्षिकाये अन्य शालाओं से एक _एक शिक्षक उपस्थित हुए। कार्यक्रम मे शाला विकास समिति के अध्यक्ष श्री जीतू साहू, सदस्य श्री प्यारेलाल  वर्मा,  संकुल समन्वयक सरखोर अरूण साहू शाला की प्रधान पाठिका श्रीमती संगीता पटेल, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता  विकासखण्ड मास्टर ट्रेनर श्रीमती संगीता काले, संकुल मास्टर ट्रेनर श्रीमती नीलिमा साहू  ने अपनी भागीदारी दी। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना और राजगीत एवं सम्मान से हुआ ।  तत्पश्चात उपस्थित सदस्यों द्वारा कार्यक्रम पर डाला गया।  नवाचार के रूप में स्मार्ट माता जिनके पास स्मार्ट फोन है और वे उस पर कार्य करना जानती हो को चुना गया इस कड़ी में श्रीमती रजनी साहू एवं श्रीमती भुनेश्वरी साहू को चुना गया, और उनका सम्मान किया गया। और अन्य माताओं को अपने बच्चों को पढ़ाने हेतु प्रेरित  करेंगी । शिक्षिकाओं द्वारा 9काउंटर बनाया गया जिसमें भाषाई एवं गणितीय कौशल पर बच्चों का आकलन किया गया। कार्यक्रम का संचालन एवम आयोजन श्रीमती नीलिमा साहू  द्वारा किया गया।  स्वल्पाहार पश्चात संकुल के शिक्षको को  gp app भरने की   जानकारी दी गई । और कार्यक्रम का समापन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button