अशोक सारथी, आपकी आवाज न्यूज धौराभांठा:- जिले के तमनार ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत आमगांव विकासखंड तमनार में दिनांक 19 दिसम्बर 2024 से 21 दिसम्बर 2024 तक संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन संकुल केंद्र धौराभांठा एवं टांगरघाट के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया।
उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि सुरेंद्र सिंह सिदार अध्यक्ष जिला लघुवनोपज समिति रायगढ़ एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष अंजन कुमार चौहान संकुल प्राचार्य हाई स्कूल टांगरघाट एवं विशिष्ट अतिथि श्रीमती कौशल्या विक्रम यादव बीडीसी, विवेक कुमार बेहेरा पूर्व बीडीसी, एस. एम.डी.सी अध्यक्ष हायर सेकेंडरी स्कूल धौराभांठा, राजेश रावत उप महाप्रबंधक जेपीएल तमनार, मेहतर सिदार सरपंच आमगांव, हेमसागर सिदार सरपंच धौराभांठा, यशपाल बेहरा उपसरपंच धौराभांठा, अमल साय राठिया,कमल पटेल, राजेश गुप्ता, रामकुमार राठिया, दामोदर चौधरी बोधराम बेहरा, भारत लाल राठिया, मदन मिश्रा, खेतेश्वर खम्हारी एवं जनप्रतिनिधि गण, गणमान्य नागरिक, पालक, अभिभावक गण एवं एम एस सी के अध्यक्ष एवं सदस्य व शिक्षक- शिक्षिकाओं एवं छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में मुख्य अतिथि द्वारा मां सरस्वती जी के छायाचित्र पर पूजा- अर्चना एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत किया गया। अतिथियों के स्वागत एवं सम्मान पुष्पहार से एवं बैच एवं क्रीड़ा कैप पहना कर किया गया। छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहन संस्कृति कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। तत्पश्चात राधे लाल सिदार संकुल शैक्षणिक समन्वयक धौराभांठा द्वारा स्वागत भाषण एवं खेल प्रतिवेदन का व्याख्यान किया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथियों द्वारा क्रीडा झंडा तोरण किया गया साथ ही राजकीय एवं राष्ट्रीय गान का गायन किया गया।
एक फिल्ड मार्शल के मार्गदर्शन के निर्देशन में 600 छात्र- छात्राओं द्वारा साले ध्वज एवं बैंड धुन के साथ मार्चपास्ट करते हुए मंच की सलामी दी गई।
प्रतिभागियों द्वारा मशाल प्रज्वलित कर प्रदर्शन किया गया एवं मुख्य अतिथि द्वारा खेल शपथ दिलाया गया तत्पश्चात कार्यक्रम अध्यक्ष द्वारा खेल प्रारंभ करने की घोषणा की गई।
संकुल स्तरीय प्रतियोगिता का 21 दिसंबर 2024 को समापन किया गया समापन समारोह के मुख्य अतिथि विवेक कुमार बेहेरा पूर्व बीडीसी,अध्यक्ष एमएसटीसी हायर सेकेंडरी स्कूल धौराभांठा एवं कार्यक्रम अध्यक्ष हेमसागर सिदार सरपंच जांजगीर,विशिष्ट अतिथि संजय राठिया सरपंच केशरचुंआ,राजकुमार राठिया सरपंच टांगरघाट,मकरध्वज गुप्ता उप सरपंच जांजगीर, हेमसागर सिदार सरपंच धौराभांठा, मेहतर सिदार सरपंच आमगांव, जनप्रतिनिधीकरण, एसएमसी अध्यक्ष, पालक, अभिभावक, शिक्षक- शिक्षिका एवं प्रतिभागियों की गरिमामयी उपस्थिति में पुरस्कार वितरण किया गया । इस प्रतियोगिता में माध्यमिक विभाग से माध्यमिक शाला टांगरघाट विजेता एवं उपविजेता माध्यमिक शाला धौराभांठा रहा एवं प्राथमिक विभाग से प्राथमिक शाला टांगरघाट विजेता एवं उपविजेता प्राथमिक शाला केसरचुंआ रहा सभी विजेताओं प्रतिभागियों को मेडल एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
उद्बोधन में अतिथियों के द्वारा खेल को शिक्षा, स्वास्थ्य, मनोरंजन एवं जीवन जीने की कला से जोड़ते हुए परस्पर सहयोग भाईचारा एवं अनुशासन जैसे मानक गुणों के विकास पर सारगर्वित संदेश दिया गया।
इस प्रतियोगिता की सफल आयोजन में राजेश रावत उप महाप्रबंधक जेपीएल तमनार एवं सरपंच ग्राम पंचायत धौराभांठा, जांजगीर, टांगरघाट,आमगांव केशरचुंआ का विशेष सहयोग रहा।
कार्यक्रम के अंत में अजय कुमार पटनायक अध्यक्ष संयुक्त शिक्षक संघ तमनार के द्वारा आभार व्यक्त किया गया एवं कार्तिक राम चौहान संकुल शैक्षिक समन्वयक टांगरघाट द्वारा सफलतापूर्वक मंच का संचालन किया गया।