
*संकुल स्तरीय विदाई सम्मान समारोह में विधायक उत्तरी जांगड़े हुई शामिल…*
कोसीर।आज दिनांक 11/07 /2022 को संकुल स्तरीय विदाई सम्मान समारोह का आयोजन शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पाठ में संयुक्त संकुल कोसीर, रक्शा,कुम्हारी के द्वारा सेवानिवृत्त शिक्षक श्री रूप धर प्रसाद सुमन प्रधान पाठक शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पाठ एवं श्री नारायण प्रसाद लहरे प्रधान पाठक प्राथमिक शाला रक्शा का विदाई शिक्षक सम्मान किया गया जिसमें कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित सम्माननीय श्रीमती उत्तरी जांगड़े विधायक सारंगढ़, गनपत जांगड़े जनपद उपाध्यक्ष सारंगढ़,सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री मुकेश कुमार कुर्रे, बीआरसी श्री शोभाराम पटेल,संकुल प्राचार्य श्री एसपी भारती, व्याख्याता आरपी जांगड़े, विजय प्रसाद महिलाने,संकुल समन्वयक नरसिंह श्रीवास,चुन्नेद्र कुमार लहरें,जीतराम बरेट, सरपँच शंकर रत्नाकर, विधायक मीडिया प्रभारी श्री गोल्डी लहरें द्वारा आरंभ किया गया तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण से किया गया इसके पश्चात अतिथियों द्वारा बारी बारी से संबोधन किया गया जिसमें तीनों संकुल के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं एवं गणमान्य नागरिकों ,स्कूली बच्चों की गरिमामयी उपस्थिति में शिक्षक विदाई सम्मान समारोह का आयोजन संपन्न हुआ।