
संगीतमय श्रीमद् भागवत ज्ञानयज्ञ कथा माझापारा (सलिहाभांठा) तमनार में भव्य कलशयात्रा के साथ हुआ शुभारंभ
सच्चिदानंद रूपाय विश्वोत्पच्यादी हेतवे । तापत्रयविनाशाय श्री कृष्णायवयं नुमः 11
अशोक सारथी, आपकी आवाज न्यूज धौंराभांठा:-जिले के तमनार ब्लॉक अंतर्गत माझापारा (सलिहाभांठा) तमनार में नन्द- नन्दन ब्रजभूषण बाके बिहारी श्री कृष्ण कि विशेष कृपा अनुकम्पा से ग्राम माझापारा के पुण्य प्रताप से संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा से ज्ञान यज्ञ कथा का आयोजन रखा गया है। व्यासपीठ परम पूज्य पं. हरेकृश्ण दास जी के शिष्य आचार्य श्री शशीभूषण पन्डा के द्वारा कथा रसास्वादन कराया जावेगा। आप सभी से प्रार्थना है किया जा रहा है कि आप सपरिवार ईष्ट मित्र सहित पधारकर कथा वाचन का अमृतपान कर हमे अनुग्रहित करें एवं अपने जीवन को धन्य करें और पुण्य का लाभ उठावें । कार्यक्रम की शुभारंभ में 22मार्च को गांव के गलियारों में भव्य कलशयात्रा निकाला गया जिसमें गांव के माताएं बहनें बच्चीयों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। नन्हे बच्चों से लेकर युवा बुजुर्ग व महिलाएं भी अपनी निर्दोष सहभागिता से इस पुनीत अनुष्ठान को एक सुखद परिणाम तक पहुंचा रहे हैं इस आयोजन में श्री कृष्ण वा राधा के नामोच्चार से अलग अलग गीत ग़ज़लों का आयोजन हो रहा।
चल रहे भागवत कथा में कार्यक्रम-22मार्च दिन बुधवार कलश यात्रा दोपहर 3.00 बजे किया गया एवं 23मार्च दिन- गुरुवार शुकदेव परिक्षीत संवाद, बराह अवतार एवं 24मार्च दिन शुक्रवार कपिल दुति संवाद, ध्रुव चरित्र एवं 25मार्च दिन शनिवार भरत चरित्र अजामिल कथा, प्रहल्लाद चरित्र एवं 26मार्च दिन रविवार वामन अवतार, रामजन्म, कृष्णजन्म नन्दोत्स एवं 2मार्च दिन सोमवार बाल लीला, गोवर्धन पूजा, छप्पन भोग एवं 28मार्च दिन मंगलवार रासलीला, रुक्मणी, विवाह प्रसंग व 29मार्च दिन बुधवार सुदामा चरित्र, कृष्ण उद्धव संवाद, शुकदेव विदाई एवं 30मार्च दिन गुरुवार हवन पूर्णाहूती, तुलसी वर्षा, सहत्रधारा के उपरांत शांतिपूर्ण भागवत कथा समपन्न हुआ।
