संघर्षों में छिपी है सफलता:हरीश यादव

छुरा गरियाबंद भूपेंद्र
गोस्वामी आपकी आवाज संपर्क सूत्र=8815207296

छुरा स्थानीय निजी कचना धुरवा महाविद्यालय छुरा में गुरुवार 25मई को डीएलएड विभाग के छात्र छात्राओं द्वारा व्यजंन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरीश यादव नगर के युवा पार्षद व नेता प्रतिपक्ष नगर पंचायत छुरा रहे,युवा व्यवसायी व एल्डरमैन लोकेश्वर वर्मा, रितेश दीक्षित एनएसयूआई जिलाध्यक्ष, मनीष चन्द्राकर शिक्षक, कैलाश साहू डीएलएड विभाग प्रमुख, विनोद यादव सहायक प्राध्यापक(अंग्रेजी),ओंकार कंवर ग्रंथपाल, हरिराम यादव,टिकेश्वर निर्मलकर उपस्थित थे।समस्त अतिथियों द्वारा विद्या की अधिष्ठात्री माँ शारदे व युवाओं के प्रेरणा पुरूष स्वामी विवेकानंद के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलित कर विधिवत सुभारम्भ किया गया।पूजा अर्चना पश्चात डीएलएड विभाग के छात्र छात्राओं द्वारा समस्त अतिथियों को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत सम्मान किया गया।सभी अतिथियों द्वारा निर्णायक के रूप में छात्र छात्राओं द्वारा लाए गए व्यजनों को उनके साज सज्जा, बनाने की विधियों, प्रस्तुतिकरण के आधार पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय आये प्रतिभागियों को महाविद्यालय परिवार और अतिथियों द्वारा सम्मान किया गया।इस अवसर पर उद्बोधन की कड़ी में युवा पार्षद व नेता प्रतिपक्ष हरीश यादव द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया कि जीवन मे अगर आप सफल और कामयाब बनना चाहते है तो संघर्षों से नाता जोड़िए।यही संघर्ष आपको अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर करेंगे ।संघर्षो का हमेशा डटकर पूरी लगन,मेहनत और विश्वास के साथ सामना कीजिए,सफलता अवश्य मिलेगी।अंत मे डीएलएड विभाग के विभाग प्रमुख के आर साहू द्वारा कार्यक्रम और समस्त अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button