सूरजपुर। सूरजपुर जिले में इन दिनों हत्या की वारदात बढ़ती जा रही है। वहीं आज एक और खबर सामने आई है। जहां खेत में नाला के किनारे संदिग्ध हालत में युवती की लाश मिली है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और डॉग स्क्वायड की टीम। मामले की जांच में जुट गई है। झिलिमली थाना क्षेत्र का मामला,
मिली जानकारी के अनुसार, कुसमुसी गांव निवासी युवती की लाश खेत में नाला के किनारे मिली है। शरीर पर चोट के निशान हैं, जिससे आशंका जताई जा रही है कि युवती की धारदार हथियार से हत्या की गई है। पुलिस और डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर मौजूद है और मामले की जांच में जुट गई है